ETV Bharat / state

अलवर में 'तीसरी आंख' से होगी क्राइम की निगरानी, जिले में लगेंगे 359 CCTV कैमरे - Monitoring by CCTV camera

राज्य सरकार लाडली सुरक्षा योजना के तहत अलवर में करीब 359 कैमरे लगाएगी. इस योजना के तहत जिले के बालिका स्कूल व कॉलेज के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

MONITORING BY CCTV CAMERA
अलवर में लगेंगे 359 कैमरे (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 7:01 AM IST

अलवर में लगेंगे 359 कैमरे (Video : Etv Bharat)

अलवर. जिले में महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों में ग्राफ में कमी लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अपराधियों की पकड़ के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य सरकार लाडली सुरक्षा योजना के तहत जिले में करीब 359 कैमरे लगाएगी. इस योजना के तहत जिले के बालिका स्कूल व कॉलेज के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. डीओआईटी की ओर से सीसीटीवी कैमरों की जगह चिन्हित कर पुलिस विभाग को भेज दी है.

128 जगह चिह्नित : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक चारु अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली सुरक्षा योजना के तहत जिले भर में करीब 359 कैमरे लगाए जाएंगे. विभाग की ओर से जगह चिन्हित की गई है. चारु अग्रवाल ने बताया कि जिले में 128 जगहों पर करीब 359 कैमरे लगाए जाएंगे. सभी कैमरों की निगरानी के लिए एक केंद्र बनाया जाएगा. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लोकेशन चिन्हित कर अलवर पुलिस उप अधीक्षक को भेज दी गई है. पुलिस की ओर से लोकेशन फाइनल होने पर लिस्ट को जयपुर भिजवाया जाएगा.

उप निदेशक चारु अग्रवाल ने बताया कि योजना की खास बात यह है कि राज्य सरकार ने इसे अपनी 100 दिन की कार्य योजना में शामिल किया है. जिले में बढ़ते महिला अपराध पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. इसका बड़ा फायदा यह होगा कि स्कूल या कॉलेज से बालिकाओं के आने-जाने के समय होने वाली अप्रिय घटना पर रोक लगाना आसान होगा. साथ ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान भी की जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें : कुचामन में 'तीसरी आंख' से होगी निगरानी, लगेंगे 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे - 400 plus CCTV cameras in Kuchaman

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि अलवर में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए लाडली सुरक्षा स्कीम के तहत 10 दिनों में सीसीटीवी लगाने की लोकेशन को फाइनल किया जाएगा. डीओआईटी विभाग की ओर से मिली लोकेशन लिस्ट को संबंधित एसएचओ को भेजा गया है. जल्द ही लिस्ट के फाइनल होने पर इसे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग मुख्यालय भेजा जाएगा.

यहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : उप निदेशक चारु अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के लिए अलवर जिले में जो लोकेशन देखी गई है, उनमें प्रतापगढ़, अकबरपुर, कठूमर, बहतूकला, मालाखेड़ा, वैशाली नगर, विजय मंदिर, उद्योग नगर, गोविंदगढ़, बगड़ तिराहा, टहला, सदर, नौगावां, खेडली, कोतवाली, रामगढ़, एनईबी, लक्ष्मणगढ़, रेनी, शिवाजी पार्क, अरावली विहार, राजगढ़, थानागाजी थाना क्षेत्र सहित 128 जगह को चिन्हित किया गया है.

अलवर में लगेंगे 359 कैमरे (Video : Etv Bharat)

अलवर. जिले में महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों में ग्राफ में कमी लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अपराधियों की पकड़ के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य सरकार लाडली सुरक्षा योजना के तहत जिले में करीब 359 कैमरे लगाएगी. इस योजना के तहत जिले के बालिका स्कूल व कॉलेज के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. डीओआईटी की ओर से सीसीटीवी कैमरों की जगह चिन्हित कर पुलिस विभाग को भेज दी है.

128 जगह चिह्नित : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक चारु अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली सुरक्षा योजना के तहत जिले भर में करीब 359 कैमरे लगाए जाएंगे. विभाग की ओर से जगह चिन्हित की गई है. चारु अग्रवाल ने बताया कि जिले में 128 जगहों पर करीब 359 कैमरे लगाए जाएंगे. सभी कैमरों की निगरानी के लिए एक केंद्र बनाया जाएगा. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लोकेशन चिन्हित कर अलवर पुलिस उप अधीक्षक को भेज दी गई है. पुलिस की ओर से लोकेशन फाइनल होने पर लिस्ट को जयपुर भिजवाया जाएगा.

उप निदेशक चारु अग्रवाल ने बताया कि योजना की खास बात यह है कि राज्य सरकार ने इसे अपनी 100 दिन की कार्य योजना में शामिल किया है. जिले में बढ़ते महिला अपराध पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. इसका बड़ा फायदा यह होगा कि स्कूल या कॉलेज से बालिकाओं के आने-जाने के समय होने वाली अप्रिय घटना पर रोक लगाना आसान होगा. साथ ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान भी की जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें : कुचामन में 'तीसरी आंख' से होगी निगरानी, लगेंगे 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे - 400 plus CCTV cameras in Kuchaman

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि अलवर में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए लाडली सुरक्षा स्कीम के तहत 10 दिनों में सीसीटीवी लगाने की लोकेशन को फाइनल किया जाएगा. डीओआईटी विभाग की ओर से मिली लोकेशन लिस्ट को संबंधित एसएचओ को भेजा गया है. जल्द ही लिस्ट के फाइनल होने पर इसे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग मुख्यालय भेजा जाएगा.

यहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : उप निदेशक चारु अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के लिए अलवर जिले में जो लोकेशन देखी गई है, उनमें प्रतापगढ़, अकबरपुर, कठूमर, बहतूकला, मालाखेड़ा, वैशाली नगर, विजय मंदिर, उद्योग नगर, गोविंदगढ़, बगड़ तिराहा, टहला, सदर, नौगावां, खेडली, कोतवाली, रामगढ़, एनईबी, लक्ष्मणगढ़, रेनी, शिवाजी पार्क, अरावली विहार, राजगढ़, थानागाजी थाना क्षेत्र सहित 128 जगह को चिन्हित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.