चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने एक पटवारी को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण के नाम पर पटवारी एक शख्स से ये राशि मांग रहा था. ब्यूरो स्पेशल यूनिट कोटा की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार एसीबी की स्पेशल यूनिट कोटा इकाई के समक्ष एक परिवाद पेश किया गया था कि काश्तकारी खाते में उसके नाम के शुद्धिकरण की एवज में रावतभाटा तहसील के पटवार हलका श्रीपुरा रविंद्र कुमार ने रिश्वत की मांग की. स्पेशल यूनिट कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा ने उपमहानिरीक्षक कल्याण मल मीणा को परिवाद से अवगत कराया और शिकायत का सत्यापन किया. इस पर पटवारी रविंद्र कुमार की ओर से रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने श्री पुरा में अपना जाल बिछाया और परिवादी को 5000 रुपए के साथ पटवारी के पास भेजा. उसने जैसे ही रिश्वत की राशि पटवारी को थमाई, टीम ने परिवादी का इशारा पाकर पटवारी रविंद्र कुमार को दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें : रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जीपीएफ भुगतान के लिए परिवादी से मांग रहा था रिश्वत
इन नंबरों पर करें शिकायत : अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी पटवारी को देर रात कोटा ले जाया गया. रिश्वत के इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि किसी भी कार्मिक की ओर से काम करने के बदले अनुचित रूप से राशि, उपहार मांगने की स्थिति में ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन 94135 02834 पर किसी भी समय मदद हासिल की जा सकती है.