श्रीगंगानगर. राजस्थान-पंजाब सीमा की पतली चेक पोस्ट पर पुलिस की अवैध वसूली ट्रक चालक और खलासी के साथ मारपीट के विरोध में सादुलशहर थाने के सामने धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. अब माकपा ने मंगलवार को तीन जिलों के पुलिस थानों पर प्रदर्शन की रणनीति बनाई है.
धरने पर बैठे माकपा कार्यकर्ता ताराचंद सोनी ने आरोप लगाया कि राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर सादुलशहर के नजदीक पतली चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली की जाती है और नहीं देने पर मारपीट की जाती है. उन्होंने कहा कि चार दिन पहले गुजरात से पंजाब जा रहे ट्रक चालकों से इंट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की गई और जब ट्रक चालक ने रुपए नहीं दिए तो उसे चेक पोस्ट और बाद में पुलिस थाना लाकर पीटा गया. आंदोलनकारियों ने बताया कि दोषी तीन पुलिसकर्मियों की निलंबित करने की मांग को लेकर धरना जारी है. अब मंगलवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिलों के पुलिस थानों पर माकपा की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा, यदि फिर भी पुलिस नहीं चेती तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि इस मामले को लेकर धानमंडी में सरकारी गेहूं की लोडिंग अनलोडिंग का काम भी पिछले चार दिनों से बंद है.
पढ़ें: चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के आरोप, ट्रक चालक और खलासी से मारपीट, थाना के सामने धरना
दो बार हुई वार्ता रही विफल: सीओ ग्रामीण अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में दो बार वार्ता हुई, लेकिन दोनों ही बार वार्ता विफल रही. जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन चेक पोस्ट प्रभारी को हटाने को राजी है, लेकिन धरने पर बैठे लोग चेक पोस्ट प्रभारी, पुलिस थाने के एचएम और एक कांस्टेबल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी चेक पोस्ट प्रभारी को हटाया गया था, लेकिन बाद में वापस चेक पोस्ट पर लगाया गया लिहाजा उन्हें बर्खास्त किया जाए.