कवर्धा : कबीरधाम जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक प्राचार्य ने पद की लालच में शिक्षा अधिकारी को मंत्रालय का फर्जी आदेश भेजकर स्वयं को BEO बनाने के लिए दबाव बना रहा था. मामले की जांच में आदेश पत्र फर्जी मिली तो शिक्षा अधिकारी ने थाना में शिकायत की थी.
स्वयं को BEO बनाने लिखा फर्जी पत्र : यह वाकया कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदरची का है. हाई स्कूल बेंदरची में प्राचार्य के रूप में पदस्थ दयाल सिंह ने खुद को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थापित करने के लिए षडयंत्र रचा था. आरोपी प्राचार्य ने मंत्रालय का फर्जी आदेश पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया. इस मामले में जब डीईओ ने आदेश पत्र की जांच की तो वह फर्जी पाया गया. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाना में आरोपी प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर बेंदरची हाई स्कूल प्राचार्य दयाल सिंह को फर्जी पदस्थापना आदेश पत्र बनाने और शिक्षा अधिकारी को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी पर पहले दर्ज हुए केस को भी देखा जा रहा है : पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी, कवर्धा
आरोपी प्राचार्य की गिरफ्तारी : मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ धारा 336(3) 338, 340 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी प्राचार्य दयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने तैयारी कर रही है.