हाथरस: जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के फोन से मुंबई के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. युवक का कहना है कि किसी और ने उसके फोन से यह मैसेज पोस्ट किया है. सीओ ने बताया कि मुंबई पुलिस भी बुधवार को यहां पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि मैसेज पोस्ट सोमवार को किया गया था.
मुंबई पुलिस को सोमवार को X पर पोस्ट मैसेज दिखा था, जिसमें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. इसके बाद पोस्ट में बताये गए स्थानों पर तलाशी की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के बारे में जानकारी की तो यह मैसेज हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव देवर पनाखर के रत्नेश पुत्र वीरपाल के मोबाइल फोन से पोस्ट किया गया था. मुंबई पुलिस से जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. युवक अभी तक खुद से मैसेज पोस्ट करने से इनकार कर रहा है.
सीओ डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि मुंबई पुलिस को एयरपोर्ट को क्षति पहचाने का मैसेज देखा था. जिस शख्स की आईडी से यह मैसेज पोस्ट किया गया था. वह सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव देवर पनाखर का रहने वाला है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. बुधवार की शाम तक मुंबई पुलिस के भी यहां आने की संभावना है. बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस के सिकंदराराऊ पहुंचने पर स्थिति काफी कुछ साफ होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : अयोध्या के राममंदिर को उड़ाने की दी धमकी, पकड़ा गया किशोर निकला मंदबुद्धि; 5 घंटे परेशान रही 3 थानों की पुलिस - Ayodhya Ram Temple
यह भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी - Airport Taj Hotel Bomb Threat