ETV Bharat / state

अगले 48 घंटे के लिए जाने मौसम का हाल, जयपुर के लिए जारी किया अलर्ट - Weather Forcast

आज से सावन का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में बारिश की गतिविधियां भी आने वाले दिनों में और जोर पकड़ेंगी. मौसम विभाग ने मंगलवार 23 जुलाई से राजस्थान के पांच संभागों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है.

राजस्थान में मौसम का हाल
राजस्थान में मौसम का हाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 6:26 PM IST

राजस्थान में मौसम का हाल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : राजस्थान के मौसम को लेकर जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अपडेट जारी किया है. विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र आज पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है, जबकि मानसून ट्रफ लाइन आज जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है. इसके असर से राज्य के कुछ भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. देर रात तक उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. वहीं, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन और तेज बारिश होने की संभावना है.

ऐसा रहेगा मौसम का हाल : आगामी 48 घंटों में भरतपुर, जयपुर और बीकानेर सभागों में कुछ स्थानों पर उमस भारी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है. वहीं, बीकानेर संभाग में 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और आगामी चार-पांच दिन कुछ भागों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मंगलवार 23 और बुधवार 24 जुलाई को भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. गुरुवार 24 और शुक्रवार 25 जुलाई को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, पहले सावन सोमवार पर राजधानी में मेघ मेहरबान - rain in jaipur

जयपुर में पानी में डूबी बाइक : जयपुर में सोमवार दोपहर को हुई बारिश के बाद अजमेर रोड इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही. मुख्य सड़क पर पानी भरने के कारण छोटी गाड़ियों के साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा निर्माण नगर क्षेत्र में जनपथ पर एक बाइक सड़क पर गड्ढे में गिर गई, जिसे बाद में जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका. जयपुर में बरसात को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया और सड़कों पर चलने के लिए एतिहात रखने की हिदायत दी गई है. वहीं, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिसकर्मी भी सड़क पर भरे पानी में खड़े रहकर ड्यूटी करते हुए नजर आए.

जैसलमेर में इन्द्रदेव की मेहरबानी : धोरो की धरती जैसलमेर में सावन के पहले सोमवार को इन्द्रदेव की मेहरबानी देखने को मिली. देर शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब 1 घंटे से अधिक समय तक चला. तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश के चलते स्वर्णनगरी की सड़कों पर पानी जमा हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश होने से ग्रामीणों व किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए. जैसलमेर में मौसम विभाग द्वारा जिले में 4 दिन के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया गया है. कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि आगामी कुछ दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है.

राजस्थान में मौसम का हाल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : राजस्थान के मौसम को लेकर जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अपडेट जारी किया है. विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र आज पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है, जबकि मानसून ट्रफ लाइन आज जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है. इसके असर से राज्य के कुछ भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. देर रात तक उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. वहीं, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन और तेज बारिश होने की संभावना है.

ऐसा रहेगा मौसम का हाल : आगामी 48 घंटों में भरतपुर, जयपुर और बीकानेर सभागों में कुछ स्थानों पर उमस भारी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है. वहीं, बीकानेर संभाग में 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और आगामी चार-पांच दिन कुछ भागों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मंगलवार 23 और बुधवार 24 जुलाई को भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. गुरुवार 24 और शुक्रवार 25 जुलाई को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, पहले सावन सोमवार पर राजधानी में मेघ मेहरबान - rain in jaipur

जयपुर में पानी में डूबी बाइक : जयपुर में सोमवार दोपहर को हुई बारिश के बाद अजमेर रोड इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही. मुख्य सड़क पर पानी भरने के कारण छोटी गाड़ियों के साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा निर्माण नगर क्षेत्र में जनपथ पर एक बाइक सड़क पर गड्ढे में गिर गई, जिसे बाद में जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका. जयपुर में बरसात को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया और सड़कों पर चलने के लिए एतिहात रखने की हिदायत दी गई है. वहीं, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिसकर्मी भी सड़क पर भरे पानी में खड़े रहकर ड्यूटी करते हुए नजर आए.

जैसलमेर में इन्द्रदेव की मेहरबानी : धोरो की धरती जैसलमेर में सावन के पहले सोमवार को इन्द्रदेव की मेहरबानी देखने को मिली. देर शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब 1 घंटे से अधिक समय तक चला. तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश के चलते स्वर्णनगरी की सड़कों पर पानी जमा हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश होने से ग्रामीणों व किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए. जैसलमेर में मौसम विभाग द्वारा जिले में 4 दिन के लिए मौसम का यलो अलर्ट जारी किया गया है. कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि आगामी कुछ दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.