ETV Bharat / state

खेतड़ी में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, गाड़ी से कुचलने का प्रयास... 2 वनकर्मी घायल - Attacked on forest department team - ATTACKED ON FOREST DEPARTMENT TEAM

खेतड़ी के देवता तातीजा क्षेत्र में खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने दो बार जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही माफिया जब्त की गई जेसीबी और ट्रैक्टर को भी छुड़ा कर ले गए.

ATTACKED ON FOREST DEPARTMENT TEAM
वन विभाग की टीम पर हमला (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 10:36 AM IST

खेतड़ी/सिंघाना/झुंझुनू. खेतड़ी और सिंघाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है. खेतड़ी के देवता तातीजा क्षेत्र की अरावली की पहाड़ी में देर रात को अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओ ने जानलेवा हमला कर दिया. माफिया अवैध खनन करते मौके पर जब्त की गई जेसीबी व ट्रैक्टर को भी छुड़ा कर ले गए. वहीं जान बचा कर भाग रहे वन विभाग के कर्मचारियों की गाड़ियों को सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया के पास माफियाओं ने आगे गाड़ी लगाकर रोक दिया और फिर से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही वन विभाग की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए रेंजर मुकेश मीणा को गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की गई.

रेंजर मुकेश मीणा ने बताया कि देवता तातीजा में अरावली की पहाड़ी में रात को अवैध खनन करने की शिकायत मिली थी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था. विभाग की टीम ने मौके से जेसीबी व एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जिनको लेकर जा ही रहे थे कि माफिया हमला करते हुए जबरदस्ती जेसीबी व ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए. वन विभाग की टीम जान बचाकर वहां से निकली तो कुठानिया गांव के पास पीछे से बोलेरो गाड़ी में भरकर आए माफियाओं ने गाड़ी के आगे आकर लाठी, सरिया व हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वनपाल शाहरुख खान व सहायक वनपाल सत्यवान घायल हुए हैं, जिनको सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : नाकाबंदी पर बजरी माफिया ने पुलिस पर डम्पर चढ़ाने का किया प्रयास, दो गिरफ्तार - Gravel Mafia Attack Police

रेंजर ने बताया कि अवैध खनन व जानलेवा हमला करने वालों में शीशराम गुर्जर नरेश गुर्जर सहित कई अन्य लोग शामिल थे. घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर व सिंघाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

खेतड़ी/सिंघाना/झुंझुनू. खेतड़ी और सिंघाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है. खेतड़ी के देवता तातीजा क्षेत्र की अरावली की पहाड़ी में देर रात को अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओ ने जानलेवा हमला कर दिया. माफिया अवैध खनन करते मौके पर जब्त की गई जेसीबी व ट्रैक्टर को भी छुड़ा कर ले गए. वहीं जान बचा कर भाग रहे वन विभाग के कर्मचारियों की गाड़ियों को सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया के पास माफियाओं ने आगे गाड़ी लगाकर रोक दिया और फिर से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही वन विभाग की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए रेंजर मुकेश मीणा को गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की गई.

रेंजर मुकेश मीणा ने बताया कि देवता तातीजा में अरावली की पहाड़ी में रात को अवैध खनन करने की शिकायत मिली थी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था. विभाग की टीम ने मौके से जेसीबी व एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जिनको लेकर जा ही रहे थे कि माफिया हमला करते हुए जबरदस्ती जेसीबी व ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए. वन विभाग की टीम जान बचाकर वहां से निकली तो कुठानिया गांव के पास पीछे से बोलेरो गाड़ी में भरकर आए माफियाओं ने गाड़ी के आगे आकर लाठी, सरिया व हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वनपाल शाहरुख खान व सहायक वनपाल सत्यवान घायल हुए हैं, जिनको सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : नाकाबंदी पर बजरी माफिया ने पुलिस पर डम्पर चढ़ाने का किया प्रयास, दो गिरफ्तार - Gravel Mafia Attack Police

रेंजर ने बताया कि अवैध खनन व जानलेवा हमला करने वालों में शीशराम गुर्जर नरेश गुर्जर सहित कई अन्य लोग शामिल थे. घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर व सिंघाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.