बीकानेरः रिक्त पदों की कमी से जूझ रहे शिक्षा विभाग में पिछले दिनों डीपीसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद साल 2021-22 और 22- 23 डीपीसी में सेकंड ग्रेड से व्याख्याता पद पर पदोन्नति दी गई थी. ऐसे व्याख्याताओं को उनके वर्तमान कार्य स्थान पर ही पदोन्नति के साथ कार्य ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे. उन्हें 23 दिसंबर तक कार्यग्रहण करना था, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने इन आदेशों में शिथिलता देते हुए इस अवधि को अग्रिम आदेश तक बढ़ा दिया है. दरअसल, प्रदेश में सरकारी स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक की परीक्षाएं चल रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने पदोन्नति के साथ इन व्याख्याताओं को यथा स्थान कार्य ग्रहण करने के निर्देश दिए थे.
शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी कर कार्यग्रहण की अवधि को अग्रिम आदेश तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल 2 साल की डीपीसी में प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों में कार्यरत अलग-अलग विषयों के करीब 10516 वरिष्ठ अध्यापक अब व्याख्याता बने हैं.
पढ़ेंः RPSC पेपर लीक के आरोपी का प्रमोशन, शिक्षा विभाग ने सुधारी गलती
काउंसलिंग के जरिए मिलेगी पोस्टिंगः पदोन्नत हुए इन व्याख्याता को अब काउंसलिंग के जरिए नई पोस्टिंग दी जाएगी और इसको लेकर निदेशालय स्तर पर तैयारी की जा रही है. जल्द ही इसको लेकर मंडल स्तर पर संयुक्त निदेशक को एक गाइडलाइन भी भेजी जाएगी, लेकिन इससे पहले व्याख्याता को यथास्थान पदोन्नति के साथ ज्वाइन करना होगा. इसकी सूचना संस्था प्रधान को ईमेल के जरिए निदेशालय को देनी होगी.