बीकानेर. जिले की नोखा तहसील के ग्राम जेगला में शनिवार को अचानक जमीन धंसने का मामला सामने आया है. दरअसल गांव में ग्राम पंचायत भवन के पास जमीन धंसने की घटना हुई जिसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना नोखा एसडीएम को दी. ग्रामीण प्रेम पूनिया ने बताया कि देखने से करीब 60 फीट गहरा गड्ढा हो गया है. हालांकि इसका कारण क्या रहा यह अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.
रास्ते किए गए बंद : ग्रामीण प्रेम पूनिया ने बताया कि लिंक रोड का रास्ता यहां से गुजरता है. इसलिए गड्ढे के चारों ओर किंकर लगाकर रास्ते को बंद किया गया है. गड्ढा होने और जमीन धंसने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका पता तो मौके पर आए अधिकारियों के आने के बाद ही चल पाएगा. पूनिया ने बताया कि घटना को लेकर अधिकारियों को सूचना दे दी गई है लेकिन करीब तीन घंटे बीतने के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें : OMG ! बीकानेर में एक बीघा खेत की जमीन धंसी, पेड़-सड़क सब 30 मीटर गड्ढे में समा गए - Bikaner Shocking Incident
उधर केश कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों से गांव में जमीन धंसने के मामले को लेकर बातचीत की है और घटना की जानकारी दी है. बता दें कि हाल ही में बीकानेर जिले के लूणकरणसर में डेढ़ बीघा जमीन अचानक 100 फीट नीचे धंस गई थी इसके बाद वहां गहरा गड्ढा हो गया था.