ETV Bharat / state

कानपुर पहुंचे द ग्रेट खली ने लगाए जय श्रीराम के नारे, देखने उमड़ी भीड़, युवाओं ने ली सेल्फी - Great Khali in Kanpur

कानपुर में निकाली जा रही भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा (Grand procession of Lord Shri Ram) में आज द ग्रेट खली शामिल (Great Khali in Kanpur) हुए. खली को देखने के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. खली ने कहा है कि वह जल्द ही अयोध्या जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 10:12 PM IST



कानपुर: जिस अंतर राष्ट्रीय रेसलर खिलाड़ी द ग्रेट खली को आप टीवी पर दूसरे रेसलर से भिड़ते हुए देखते रहे. वही द ग्रेट खली शनिवार को जब कानपुर पहुंचे, तो उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. द ग्रेट खली ने भी किसी को निराश नहीं किया और अपने अंदाज में सबसे मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहली बार कानपुर आया हूं, सीधे रामलला के मंदिर पंहुचा हूं. द ग्रेट खली ने कहा 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए बहुत शुभ है. वहीं, जैसे हीं उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए, तो पूरा मंदिर प्रांगण ही नारों से गूंज उठा. युवा द ग्रेट खली की एक फोटो लेने के लिए बेताब दिखे.

जल्द जाऊंगा अयोध्या, सभी को जाना चाहिए: जब द ग्रेट खली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जल्द हीं वह अयोध्या जाएं. उन्होंने कहा कि सभी को अयोध्या जाना चाहिए. किसी को विरोध नहीं करना चाहिए. सैकड़ों साल बाद अयोध्या में मंदिर बन रहा है. इसलिए हर किसी को वहां जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करने चाहिए.

इसे भी पढ़े-अयोध्या जाने के लिए दूसरे की पत्नी को बताया था अपनी, जानिए कारसेवक राजू पाठक की कहानी


सनातन यात्रा में शामिल हुए: एक समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा में द ग्रेट खली का काफिला निकला तो रास्ते भर भले ही भीषण ठंड रही हो, लेकिन लोगों ने खली की एक झलक पाने के लिए अपना फोन निकाल कर उनकी फोटो ली. इसके अलावा खली आह्वान करते हुए चल रहे थे कि 22 तारीख को सभी लोग अपने घरों में दीपावली जैसा आयोजन मनाए. सुबह मंदिरों में पूजा पाठ करें. शाम को घर पर दिए जलाएं, पटाखे फोडे़. खली ने शहर के प्रमुख चौराहा पर लोगों से रूक कर कहा, जैसे ही आपको समय मिले तो अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करें.

यह भी पढ़े-अयोध्या में राम भक्तों के लिए बन रहा 13 लाख लड्डू, प्रसाद के रूप में किया जाएगा वितरित



कानपुर: जिस अंतर राष्ट्रीय रेसलर खिलाड़ी द ग्रेट खली को आप टीवी पर दूसरे रेसलर से भिड़ते हुए देखते रहे. वही द ग्रेट खली शनिवार को जब कानपुर पहुंचे, तो उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. द ग्रेट खली ने भी किसी को निराश नहीं किया और अपने अंदाज में सबसे मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहली बार कानपुर आया हूं, सीधे रामलला के मंदिर पंहुचा हूं. द ग्रेट खली ने कहा 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए बहुत शुभ है. वहीं, जैसे हीं उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए, तो पूरा मंदिर प्रांगण ही नारों से गूंज उठा. युवा द ग्रेट खली की एक फोटो लेने के लिए बेताब दिखे.

जल्द जाऊंगा अयोध्या, सभी को जाना चाहिए: जब द ग्रेट खली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जल्द हीं वह अयोध्या जाएं. उन्होंने कहा कि सभी को अयोध्या जाना चाहिए. किसी को विरोध नहीं करना चाहिए. सैकड़ों साल बाद अयोध्या में मंदिर बन रहा है. इसलिए हर किसी को वहां जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करने चाहिए.

इसे भी पढ़े-अयोध्या जाने के लिए दूसरे की पत्नी को बताया था अपनी, जानिए कारसेवक राजू पाठक की कहानी


सनातन यात्रा में शामिल हुए: एक समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा में द ग्रेट खली का काफिला निकला तो रास्ते भर भले ही भीषण ठंड रही हो, लेकिन लोगों ने खली की एक झलक पाने के लिए अपना फोन निकाल कर उनकी फोटो ली. इसके अलावा खली आह्वान करते हुए चल रहे थे कि 22 तारीख को सभी लोग अपने घरों में दीपावली जैसा आयोजन मनाए. सुबह मंदिरों में पूजा पाठ करें. शाम को घर पर दिए जलाएं, पटाखे फोडे़. खली ने शहर के प्रमुख चौराहा पर लोगों से रूक कर कहा, जैसे ही आपको समय मिले तो अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करें.

यह भी पढ़े-अयोध्या में राम भक्तों के लिए बन रहा 13 लाख लड्डू, प्रसाद के रूप में किया जाएगा वितरित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.