रांचीः प्रतियोगी परीक्षा को लेकर साल 2024 बेहद ही सुर्खियों में रहा. बीते वर्षों की अपेक्षा इस साल नयी वेकेंसी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आई मगर लंबित नियुक्ति परीक्षाओं को काफी हद तक पूरा करने में राज्य सरकार जरूर सफल हुई.
इन सबके बीच जेपीएससी और जेएसएससी की कई प्रतियोगिता परीक्षा में गड़बड़ी के कारण झारखंड राष्ट्रीय स्तर पर छाया रहा. छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करते रहे और जांच एजेंसी मेडिकल प्रवेश की नीट (NEET) जैसी परीक्षा मामले में हजारीबाग एवं अन्य स्थानों में छापेमारी कर उदभेदन करने में व्यस्त रही. जिससे राज्य की छवि पर धब्बा लगता रहा.
राज्य स्तरीय सीजीएल जैसी कई प्रतियोगिता परीक्षा भी विवादों में रहा जो सरकार के लिए सालोभर सिरदर्द बना रहा. आइये जानते हैं झारखंड से जुड़ी वो पांच प्रतियोगिता परीक्षा जो साल 2024 में बेहद ही सुर्खियों में रहा.
NEET पेपर लीक के तार झारखंड से जुड़े
मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का तार इस बार झारखंड से जुड़ा. मामले का उद्वेदन होते ही हजारीबाग, रांची सहित कई स्थानों पर सीबीआई ने दस्तक दी. इस मामले में जांच टीम ने पेपर सॉल्व करने वाले डॉक्टर और छात्र के साथ-साथ मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश करती दिखी. जाहिर तौर पर नीट पेपर लीक के तार झारखंड से जुड़ते ही राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा इस साल सुर्खियों में रही. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद समय-समय पर कई बदलाव के साथ कार्रवाई की जाती रही.
विवादों में रहा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) के द्वारा आयोजित होने वाला सीजीएल परीक्षा सालो भर विवादों में रहा. काफी मशक्कत के बाद 28 जनवरी को आयोजित हुए सीजीएल परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक होते ही विवाद इतना बढ़ा कि आयोग के दफ्तर में तोड़फोड़ तक हो गई. अंत में आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष नीरज सिन्हा को इस्तीफा देना पड़ा और सरकार ने एसआईटी जांच कराने का निर्णय लिया.
इसके बाद एक बार फिर आयोग ने सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित किया. इस परीक्षा में भी प्रश्न पत्र लीक होने और गड़बड़ी की शिकायत को लेकर छात्रों का आंदोलन शुरू हुआ. जिस वजह से एक बार फिर यह परीक्षा विवादों में आया.
हालांकि आयोग के द्वारा बार-बार इस परीक्षा को लेकर सफाई दिया जाता रहा इन सब के बीच चुनाव की तारीख घोषणा होने की वजह से रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो सका है. लेकिन आयोग के द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर जल्द ही इसके रिजल्ट जारी होने के संकेत दिए गए हैं.
विवादों में रहा पीजीटी परीक्षा, छात्र करते रहे आंदोलन
साल 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 11 विषयों के लिए कुल 3120 पदों पर पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था. आवेदन प्राप्त होने के बाद सितंबर 2023 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा रांची, धनबाद, बोकारो, देवघर, जमशेदपुर जैसे शहरों में आयोजित किए गए. परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को दी गई.
जिसके तहत आरआर टेक्नोलॉजी, श्रेया डिजिटल, बैजनाथ इन्फोटेक, बिरला इंस्टिट्यूट ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, धनबाद डिजिटल, कबीर पॉलिटेक्निक, इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन, फ्यूचर ब्राइट जैसे सेंटर पर परीक्षा ली गई. जब परिणाम घोषित किए गए तो कुछ सेंटर से सर्वाधिक विद्यार्थी विभिन्न विषयों में पास कर गए.
परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए छात्र रांची में राजभवन से लेकर आयोग दफ्तर तक आंदोलन करने में लगे रहे. इन सब के बीच झारखंड सरकार ने इनकी नहीं सुनी और अंततः नियुक्ति प्रक्रिया जारी रहा.
हाईकोर्ट के आदेश पर जारी रहा 2016 हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा
विवादों में रहा हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2016 इस साल भी सुर्खियों में रहा. झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की लापरवाही के कारण अध्यक्ष को सुनवाई के दौरान हाजिर होना पड़ा. अंततः राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट आयोग के द्वारा जारी किया गया. वर्तमान समय में भी इस मामले की सुनवाई जारी है. सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार समय-समय पर विभिन्न विषयों में चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति इस साल होती रही.
लटकी रही जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, छात्र करते रहे आंदोलन
जेपीएससी 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट को लेकर इस साल छात्र सड़कों पर उतरते नजर आए. इन सब के बीच जेपीएससी अध्यक्ष नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल समाप्त होते ही इस परीक्षा का रिजल्ट अब तक लटका है. जेपीएससी द्वारा मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून तक रांची के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित किया गया था.
आयोग के द्वारा मुख्य परीक्षा का परिणाम अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी करने संबंधी सूचना 31 जुलाई को जारी की गई थी. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वाधीनता दिवस पर अपने संबोधन में जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने की घोषणा की थी इसके बावजूद रिजल्ट जारी नहीं हो सका.
इसे भी पढ़ें- JSSC CGL Exam: हाइकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल के फाइनल रिजल्ट पर लगाई रोक, 22 जनवरी को अगली सुनवाई - JSSC CGL RESULT