ETV Bharat / state

दौसा के NH 21 पर मिला सिर कुचला शव, युवक की हत्या या हादसा ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Dead body Found On NH 21 - DEAD BODY FOUND ON NH 21

दौसा जिले के रेटा के पास एक युवक का सिर कुचला हुआ शव मिला है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे हादसा मान रही है, लेकिन पुलिस उपाधीक्षक ने इस घटना को लेकर जांच की बात कही है.

DEAD BODY FOUND ON NH 21
NH 21 पर मिला सिर कुचला शव (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 11:29 AM IST

दौसा. जिले से गुजर रहे रहे नेशनल हाईवे-21 पर स्थित रेटा के पास मंगलवार सुबह रोड किनारे एक युवक का सिर कुचला हुआ शव मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना पर सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह और मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस के अनुसार युवक की मौत का कारण प्रथम दृष्टया सड़क हादसा माना जा रहा है. हालांकि, जिस तरह से युवक का शव पड़ा हुआ है, इससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर मामले को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है. दौसा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

15 दिन पहले घर से निकला था : सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मृतक करीब 15 दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए घर से निकला था, लेकिन मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे 21 पर स्थित रेटा के पास उसका सिर कुचला हुआ शव मिला है. उन्होंने बताया कि युवक हाईवे पर किसी ट्रक की चपेट में आया है. ऐसे में ट्रक के पीछे के पहिए से उसका सिर कुचल गया, जिससे उसकी मौत हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर ट्रक के टायरों के निशान भी मिले है. जिसके चलते युवक की मौत को हादसा माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ट्रेलर की चपेट में आने व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों का आरोप- हत्या कर शव को हाईवे पर फेंका - Road Accident in Dausa

मृतक के पास मिले मोबाइल से हुई शिनाख्त : वहीं मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने बताया कि मृतक युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त मुरारी लाल बैरवा (30) पुत्र कन्हैया लाल बैरवा निवासी लवाण थाना क्षेत्र के रूप में हुई है. साथ ही जांच में मृतक की पेंट की जेब से करीब 300 रुपए भी मिले है. वहीं शव मिलने के बारे में मृतक युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

एफएसएल और एमओबी टीम पहुंची मौके पर : वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से एफएसएल और एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है. मामले में पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने बताया कि युवक की हत्या हुई है, या हादसा, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

दौसा. जिले से गुजर रहे रहे नेशनल हाईवे-21 पर स्थित रेटा के पास मंगलवार सुबह रोड किनारे एक युवक का सिर कुचला हुआ शव मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना पर सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह और मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस के अनुसार युवक की मौत का कारण प्रथम दृष्टया सड़क हादसा माना जा रहा है. हालांकि, जिस तरह से युवक का शव पड़ा हुआ है, इससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर मामले को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है. दौसा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

15 दिन पहले घर से निकला था : सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मृतक करीब 15 दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए घर से निकला था, लेकिन मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे 21 पर स्थित रेटा के पास उसका सिर कुचला हुआ शव मिला है. उन्होंने बताया कि युवक हाईवे पर किसी ट्रक की चपेट में आया है. ऐसे में ट्रक के पीछे के पहिए से उसका सिर कुचल गया, जिससे उसकी मौत हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर ट्रक के टायरों के निशान भी मिले है. जिसके चलते युवक की मौत को हादसा माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ट्रेलर की चपेट में आने व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों का आरोप- हत्या कर शव को हाईवे पर फेंका - Road Accident in Dausa

मृतक के पास मिले मोबाइल से हुई शिनाख्त : वहीं मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने बताया कि मृतक युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त मुरारी लाल बैरवा (30) पुत्र कन्हैया लाल बैरवा निवासी लवाण थाना क्षेत्र के रूप में हुई है. साथ ही जांच में मृतक की पेंट की जेब से करीब 300 रुपए भी मिले है. वहीं शव मिलने के बारे में मृतक युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

एफएसएल और एमओबी टीम पहुंची मौके पर : वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से एफएसएल और एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है. मामले में पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने बताया कि युवक की हत्या हुई है, या हादसा, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.