ETV Bharat / state

खेत में जली हालत में मिला युवक का शव, पुलिस को हत्या की आशंका - burnt dead body found in field

धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में बुधवार को खेत में एक युवक का शव जली हुई हालत में मिला. शव की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर उसे जलाया गया है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

burnt dead body found in field
खेत में जली हालत में मिला युवक का शव (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 12:46 PM IST

धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के मांगरोल एवं बजरिया गांव के बीच खेतों में बुधवार सुबह 30 साल के एक युवक की लाश जली हुई अवस्था में मिली. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मनिया के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया. पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.

थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के बजरिया एवं मांगरोल गांव के नजदीक अज्ञात युवक की लाश जली हुई अवस्था में पड़ी है. मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. शव को कब्जे में लेकर आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.

पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध का क्षत-विक्षत शव, सुबह से लापता था

पुलिस ने शव की फोटो धौलपुर जिले समेत मध्य प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर एवं उत्तर प्रदेश के आगरा व मथुरा की पुलिस को शेयर किए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया फिलहाल शव को मनिया के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

हत्या की आशंका: प्रारंभिक जांच में पुलिस पूरे प्रकरण को हत्या की आशंका से देख रही है. मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल की बताई जा रही है. थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि संभवतया मंगलवार देर रात युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को जलाया गया है. शव को आसपास से टहनियां एवं झाड़ लेकर जलाया गया है, लेकिन वह पूरी तरह से जल नहीं सका. उन्होंने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के मांगरोल एवं बजरिया गांव के बीच खेतों में बुधवार सुबह 30 साल के एक युवक की लाश जली हुई अवस्था में मिली. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मनिया के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया. पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.

थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के बजरिया एवं मांगरोल गांव के नजदीक अज्ञात युवक की लाश जली हुई अवस्था में पड़ी है. मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. शव को कब्जे में लेकर आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.

पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध का क्षत-विक्षत शव, सुबह से लापता था

पुलिस ने शव की फोटो धौलपुर जिले समेत मध्य प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर एवं उत्तर प्रदेश के आगरा व मथुरा की पुलिस को शेयर किए हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया फिलहाल शव को मनिया के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

हत्या की आशंका: प्रारंभिक जांच में पुलिस पूरे प्रकरण को हत्या की आशंका से देख रही है. मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल की बताई जा रही है. थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि संभवतया मंगलवार देर रात युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को जलाया गया है. शव को आसपास से टहनियां एवं झाड़ लेकर जलाया गया है, लेकिन वह पूरी तरह से जल नहीं सका. उन्होंने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.