ETV Bharat / state

रणथंभौर के कुंड में मिला शव, जयपुर से आया था युवक - deadbody found in Ranthambore - DEADBODY FOUND IN RANTHAMBORE

प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते वर्षा जनित हादसे भी लगातार हो रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा रणथंभौर में हुआ. यहां एक कुंड में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक का शव दो दिन बाद तैरता हुआ उपर आया तब हादसे का पता चला. फिलहाल पुलिस ने शव निकालकर मोर्चरी में रखवाया है. शव की शिनाख्तगी के प्रयास हो रहे हैं.

Deadbody Found in Ranthambore
रणथंभौर के कुंड में मिला युवक का शव (Photo ETV Bharat Swaimadhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 1:23 PM IST

रणथंभौर के कुंड में मिला शव, जयपुर से आया था युवक (Video ETV Bharat Swaimadhopur)

सवाईमाधोपुर: जिले में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. यहां रणथंभौर स्थित कई पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे हादसे भी हो रहे हैं. यहां के कुंडों में जल भराव के चलते कई घटनाएं हो चुकी है. बुधवार को रणथंभौर स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर कुंड में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला. कोतवाली थाना पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव बाहर निकाला.उसकी जेब में जयपुर से कोटा का टिकट मिला है. इससे लगता है कि वह जयपुर से आया था. पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है. कोतवाली थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें: ऋषि पंचमी पर पार्वती नदी में नहाने गईं 4 लड़कियां डूबी

कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया​ कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि रणथंभौर के अमरेश्वर महादेव मंदिर के कुंड में एक युवक का शव तैर रहा है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. थाना अधिकारी ने बताया कि शव की तलाशी के दौरान जेब से 50 रुपए और दुर्गापुरा जयपुर से कोटा का रेल का टिकट मिला है. मृतक की उम्र करीब 28 से 30 वर्ष है. शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस टिकट के आधार पर शव की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है. शव को फिलहाल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

रणथंभौर के कुंड में मिला शव, जयपुर से आया था युवक (Video ETV Bharat Swaimadhopur)

सवाईमाधोपुर: जिले में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. यहां रणथंभौर स्थित कई पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे हादसे भी हो रहे हैं. यहां के कुंडों में जल भराव के चलते कई घटनाएं हो चुकी है. बुधवार को रणथंभौर स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर कुंड में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला. कोतवाली थाना पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव बाहर निकाला.उसकी जेब में जयपुर से कोटा का टिकट मिला है. इससे लगता है कि वह जयपुर से आया था. पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है. कोतवाली थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें: ऋषि पंचमी पर पार्वती नदी में नहाने गईं 4 लड़कियां डूबी

कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया​ कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि रणथंभौर के अमरेश्वर महादेव मंदिर के कुंड में एक युवक का शव तैर रहा है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. थाना अधिकारी ने बताया कि शव की तलाशी के दौरान जेब से 50 रुपए और दुर्गापुरा जयपुर से कोटा का रेल का टिकट मिला है. मृतक की उम्र करीब 28 से 30 वर्ष है. शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस टिकट के आधार पर शव की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है. शव को फिलहाल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Last Updated : Sep 11, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.