धौलपुर. दिहोली थाना क्षेत्र के डबेरा गांव में शनिवार को निर्माणाधीन मकान का छज्जा भरभरा कर नीचे ढह गया. हादसे में मकानमालिक का 10 साल का बेटा समेत दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बालक व एक मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं.
थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि अभी किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक डबेरा गांव में संजू अपने मकान का निर्माण करा रहा था. मकान के छज्जे के ऊपर मजदूर 35 वर्षीय भागीरथ पुत्र श्यामलाल एवं 30 वर्षीय मुरारी लाल पुत्र बाबू लाल काम कर रहे थे. मकानमालिक संजू का दस वर्षीय बेटा विशाल भी खेलते खेलते छज्जे पर पहुंच गया. थोड़े देर बाद छज्जा अचानक भरभरा कर नीचे ढह गया. इससे दोनों मजदूर एवं बालक विशाल मलबे में दब गए. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने मजदूर एवं बच्चे को मलबे से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
ग्रामीणों के अनुसार बच्चे एवं एक मजदूर को गंभीर चोटें आई है. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है. थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई, लेकिन गांव में घटना की जानकारी ली है. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
घटना से मची चीख पुकार: डबेरा गांव में दोपहर के बाद अचानक छज्जा भरभरा कर गिरने से गांव में हड़कंप मच गया. बच्चा एवं दोनों मजदूरों को मलबे में दबने से परिजनों की चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर रिस्क पर सभी घायलों को बाहर निकाला. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.