ETV Bharat / state

दो युवकों का अपहरण कर एक की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार - REWARDED ACCUSED ARRESTED

दो युवकों के अपहरण और इनमें से एक युवक की हत्या के मामले में 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Rewarded accused arrested
25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 8:18 PM IST

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 25000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने सब्जी लेने के लिए घर से निकले दो युवकों का अपहरण किया था और परिजनों से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. इसके बाद एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक मुहाना थाना इलाके से 5 महीने पहले दो युवकों का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगने और पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे जयपुर निवासी आरोपी शंकर मेघवाल को केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना इलाके से डिटेन कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी पर डीसीपी दिगंत आनंद की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

पढ़ें: हत्या के मामले का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दिनेश एमएन ने बताया कि उप निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार और चालक सुरेश कुमार को रवाना किया गया था. सूचना मिली कि जुलाई महीने में मुहाना, जयपुर में हुए अपहरण और हत्या के मामले में 25000 रुपए का इनामी शंकर मेघवाल सरवाड़ थाना इलाके के किसी गांव में फरारी काट रहा है. टीम को आरोपी के कशीर गांव में छिपे होने की सूचना मिली. टीम ने दबिश देकर आरोपी को घेरकर पकड़ लिया. जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए मुहाना थाना पुलिस को सौंप दिया गया.

पढ़ें: 5 हजार का इनामी बदमाश नरेश ठाकुर गिरफ्तार, 8 लोगों के अपहरण के मामले 18 साल से चल रहा था वांछित

यह था पूरा मामला: करौली जिले में सपोटरा निवासी नेमीचंद महावर, सवाईमाधोपुर के सूरवाल में अंडून्डी गांव निवासी मनीष कुमार बैरवा और उसका साथी देवराज बैरवा मुहाना थाना इलाके में रामपुरा रोड पर किराए का कमरा लेकर रहते थे. 8 जुलाई की सुबह देवराज काम पर चला गया. शाम को मनीष और नेमीचंद सब्जी लेने घर से बाहर निकले थे, जो वापस नहीं लौटे. अगले दिन देवराज को मनीष की मां ने फोन कर बताया कि बदमाश मनीष को छोड़ने के लिए 1 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं. देवराज की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पढ़ें: 20000 का इनामी बदमाश रामवीर सिंह गिरफ्तार, हरिद्वार की युवती का अपहरण कर सहयोगियों के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म

अगवा किए गए दोनों युवकों से बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की, जिसमें एक युवक नेमीचंद की मौत हो गई. बदमाश नेमीचंद की लाश ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई. करीब 125 किलोमीटर पीछा कर अजीतगढ़ इलाके से पुलिस ने आरोपी तुषार उर्फ लिटिल मीणा, आशीष बेरवा और शंभू दयाल वर्मा को गिरफ्तार कर अपहृत मनीष कुमार बैरवा को उनके कब्जे से छुड़ा लिया था.

अपहरण और हत्या के इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मनीष जाट और अंकित जाट निवासी नीमकाथाना और शंकर मेघवाल निवासी कृष्णा नगर जयपुर की तलाश के लिए डीसीपी दिगंत आनंद की ओर से 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी शंकर मेघवाल के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, जमीन विवाद, अपहरण के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पुलिस से बचने घटना के बाद फरारी काटने के लिए गुड़गांव, नोएडा और बिहार चला गया था.

जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 25000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने सब्जी लेने के लिए घर से निकले दो युवकों का अपहरण किया था और परिजनों से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. इसके बाद एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक मुहाना थाना इलाके से 5 महीने पहले दो युवकों का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगने और पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे जयपुर निवासी आरोपी शंकर मेघवाल को केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना इलाके से डिटेन कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी पर डीसीपी दिगंत आनंद की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

पढ़ें: हत्या के मामले का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दिनेश एमएन ने बताया कि उप निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार और चालक सुरेश कुमार को रवाना किया गया था. सूचना मिली कि जुलाई महीने में मुहाना, जयपुर में हुए अपहरण और हत्या के मामले में 25000 रुपए का इनामी शंकर मेघवाल सरवाड़ थाना इलाके के किसी गांव में फरारी काट रहा है. टीम को आरोपी के कशीर गांव में छिपे होने की सूचना मिली. टीम ने दबिश देकर आरोपी को घेरकर पकड़ लिया. जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए मुहाना थाना पुलिस को सौंप दिया गया.

पढ़ें: 5 हजार का इनामी बदमाश नरेश ठाकुर गिरफ्तार, 8 लोगों के अपहरण के मामले 18 साल से चल रहा था वांछित

यह था पूरा मामला: करौली जिले में सपोटरा निवासी नेमीचंद महावर, सवाईमाधोपुर के सूरवाल में अंडून्डी गांव निवासी मनीष कुमार बैरवा और उसका साथी देवराज बैरवा मुहाना थाना इलाके में रामपुरा रोड पर किराए का कमरा लेकर रहते थे. 8 जुलाई की सुबह देवराज काम पर चला गया. शाम को मनीष और नेमीचंद सब्जी लेने घर से बाहर निकले थे, जो वापस नहीं लौटे. अगले दिन देवराज को मनीष की मां ने फोन कर बताया कि बदमाश मनीष को छोड़ने के लिए 1 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं. देवराज की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पढ़ें: 20000 का इनामी बदमाश रामवीर सिंह गिरफ्तार, हरिद्वार की युवती का अपहरण कर सहयोगियों के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म

अगवा किए गए दोनों युवकों से बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की, जिसमें एक युवक नेमीचंद की मौत हो गई. बदमाश नेमीचंद की लाश ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई. करीब 125 किलोमीटर पीछा कर अजीतगढ़ इलाके से पुलिस ने आरोपी तुषार उर्फ लिटिल मीणा, आशीष बेरवा और शंभू दयाल वर्मा को गिरफ्तार कर अपहृत मनीष कुमार बैरवा को उनके कब्जे से छुड़ा लिया था.

अपहरण और हत्या के इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मनीष जाट और अंकित जाट निवासी नीमकाथाना और शंकर मेघवाल निवासी कृष्णा नगर जयपुर की तलाश के लिए डीसीपी दिगंत आनंद की ओर से 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी शंकर मेघवाल के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, जमीन विवाद, अपहरण के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पुलिस से बचने घटना के बाद फरारी काटने के लिए गुड़गांव, नोएडा और बिहार चला गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.