ETV Bharat / state

पत्नी के साथ थे अवैध संबंध, रास्ते से हटाने के लिए युवक ने किया था पति का मर्डर - Murder Case Opened In Jaipur

राजधानी जयपुर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने हत्या की वारदात का पर्दाफाश किया है. मृतक आरोपी के अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था. उसके चलते उसने युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Murder Case Opened In Jaipur
युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 7:55 PM IST

जयपुर: शहर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. पति को रास्ते से हटाने के लिए सिर कुचलकर हत्या कर दी थी. आरोपी रफीक अहमद है, उसने गत 17 सितंबर को इरफान नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा ने बताया कि गत 17 सितंबर को जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में लकड़ा की ढाणी के पास खाली जमीन में एक शव मिला था. सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. चेहरा कुचलने की वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने अज्ञात मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान करने के प्रयास शुरू किए गए.

जयपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Jaipur)

पढें: दलित युवक की हत्या का मामला निकला आत्महत्या, परिजनों ने इसलिए सुनाई हत्या की मनगढ़ंत कहानी

हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा के निर्देशन में जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए. मुखबिर और तकनीकी सहायता के आधार पर भी जानकारी जुटाई गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी इरफान के रूप में हुई. मृतक जयपुर के गलता गेट इलाके में किराए से रह रहा था. पुलिस ने हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार को आरोपी रफीक उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी से थे अवैध संबंध: पुलिस के मुताबिक आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू के मृतक इरफान की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसके चलते वह इरफान को रास्ते से हटाना चाहता था. आरोपी इरफान को शराब पिलाकर सुनसान जगह पर ले गया था. सुनसान जगह पर आरोपी रफीक ने भारी पत्थर से इरफान का चेहरा कुचल कर हत्या की थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले के पर्दाफाश में जयसिंहपुरा खोर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही है.

जयपुर: शहर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. पति को रास्ते से हटाने के लिए सिर कुचलकर हत्या कर दी थी. आरोपी रफीक अहमद है, उसने गत 17 सितंबर को इरफान नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा ने बताया कि गत 17 सितंबर को जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में लकड़ा की ढाणी के पास खाली जमीन में एक शव मिला था. सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. चेहरा कुचलने की वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने अज्ञात मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान करने के प्रयास शुरू किए गए.

जयपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Jaipur)

पढें: दलित युवक की हत्या का मामला निकला आत्महत्या, परिजनों ने इसलिए सुनाई हत्या की मनगढ़ंत कहानी

हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा के निर्देशन में जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए. मुखबिर और तकनीकी सहायता के आधार पर भी जानकारी जुटाई गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी इरफान के रूप में हुई. मृतक जयपुर के गलता गेट इलाके में किराए से रह रहा था. पुलिस ने हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार को आरोपी रफीक उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी से थे अवैध संबंध: पुलिस के मुताबिक आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू के मृतक इरफान की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसके चलते वह इरफान को रास्ते से हटाना चाहता था. आरोपी इरफान को शराब पिलाकर सुनसान जगह पर ले गया था. सुनसान जगह पर आरोपी रफीक ने भारी पत्थर से इरफान का चेहरा कुचल कर हत्या की थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले के पर्दाफाश में जयसिंहपुरा खोर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.