ETV Bharat / state

हवा में उड़ती रही तूफ़ानी थार, बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा, देखिए पूरा वीडियो - KARNAL THAR DRAGGED BIKE

Karnal Thar Video : करनाल में एक थार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद उसे एक किलोमीटर तक घसीटा जिसका वीडियो वायरल है.

Thar dragged bike in Karnal Haryana video goes viral on social media
करनाल में हवा में उड़ती रही तूफ़ानी थार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 2, 2024, 5:33 PM IST

Karnal Thar Video : दिवाली के दिन हरियाणा के करनाल में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी का कहर देखने को मिला है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना करनाल के सरकारी अस्पताल चौक के पास की बताई जा रही है. यहां पर थार गाड़ी ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर उसे वो करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

थार ने बाइक को घसीटा : जानकारी के अनुसार बीती रात करनाल सरकारी अस्पताल चौक पर एक तेज रफ्तार काले रंग की थार गाड़ी आती है. वहां उसकी एक बाइक के साथ टक्कर हो जाती है. टक्कर होने के दौरान बाइक थार के आगे वाले हिस्से में फंस जाती है. लेकिन थार का ड्राइवर अपनी गाड़ी नहीं रोकता है और वो फंसी हुई बाइक को ऐसे ही घसीटते हुए 1 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेकर जाता है. गाड़ी के नीचे से लगातार चिंगारियां निकल रही थी.

करनाल में थार ने बाइक को घसीटा (Etv Bharat)

बाइक सवार युवकों ने किया थार का पीछा : मौके से गुजर रहे कुछ युवकों ने थार के ड्राइवर को रोकने के लिए कहा. लेकिन थार का ड्राइवर नहीं माना और थार को लगातार भगाता रहा. इस दौरान बाइक पर बैठे युवकों ने पूरी घटना का वीडियो बनाते हुए स्पीड के साथ थार का पीछा किया और नेशनल हाईवे 44 तक पहुंच गए. वहां पर बाइक पड़ी हुई मिली और थार सवार तेज़ स्पीड के साथ मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

Thar dragged bike in Karnal Haryana video goes viral on social media
बाइक सवारों ने किया थार की पीछा (Etv Bharat)

पुलिस कर रही तलाश : युवकों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन अब तक थार गाड़ी और थार के ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Thar dragged bike in Karnal Haryana video goes viral on social media
बाइक को घसीटती रही थार (Etv Bharat)
Thar dragged bike in Karnal Haryana video goes viral on social media
बाइक को काफी दूर तक घसीटा गया (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : 3 नवंबर को भाई दूज, नोट कर लें तिलक के लिए सबसे शुभ मुहूर्त और विधि

ये भी पढ़ें : हरियाणा के "गब्बर" ने अफसरों की उड़ाई नींद, बोले - अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है...

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले जाएंगे DM और SDM, CMO में होगी नई एंट्री

Karnal Thar Video : दिवाली के दिन हरियाणा के करनाल में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी का कहर देखने को मिला है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना करनाल के सरकारी अस्पताल चौक के पास की बताई जा रही है. यहां पर थार गाड़ी ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर उसे वो करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

थार ने बाइक को घसीटा : जानकारी के अनुसार बीती रात करनाल सरकारी अस्पताल चौक पर एक तेज रफ्तार काले रंग की थार गाड़ी आती है. वहां उसकी एक बाइक के साथ टक्कर हो जाती है. टक्कर होने के दौरान बाइक थार के आगे वाले हिस्से में फंस जाती है. लेकिन थार का ड्राइवर अपनी गाड़ी नहीं रोकता है और वो फंसी हुई बाइक को ऐसे ही घसीटते हुए 1 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेकर जाता है. गाड़ी के नीचे से लगातार चिंगारियां निकल रही थी.

करनाल में थार ने बाइक को घसीटा (Etv Bharat)

बाइक सवार युवकों ने किया थार का पीछा : मौके से गुजर रहे कुछ युवकों ने थार के ड्राइवर को रोकने के लिए कहा. लेकिन थार का ड्राइवर नहीं माना और थार को लगातार भगाता रहा. इस दौरान बाइक पर बैठे युवकों ने पूरी घटना का वीडियो बनाते हुए स्पीड के साथ थार का पीछा किया और नेशनल हाईवे 44 तक पहुंच गए. वहां पर बाइक पड़ी हुई मिली और थार सवार तेज़ स्पीड के साथ मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

Thar dragged bike in Karnal Haryana video goes viral on social media
बाइक सवारों ने किया थार की पीछा (Etv Bharat)

पुलिस कर रही तलाश : युवकों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन अब तक थार गाड़ी और थार के ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Thar dragged bike in Karnal Haryana video goes viral on social media
बाइक को घसीटती रही थार (Etv Bharat)
Thar dragged bike in Karnal Haryana video goes viral on social media
बाइक को काफी दूर तक घसीटा गया (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : 3 नवंबर को भाई दूज, नोट कर लें तिलक के लिए सबसे शुभ मुहूर्त और विधि

ये भी पढ़ें : हरियाणा के "गब्बर" ने अफसरों की उड़ाई नींद, बोले - अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है...

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले जाएंगे DM और SDM, CMO में होगी नई एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.