कुचामनसिटी: डीडवाना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मानसून मेहरबान है. बीते कई दिनों से लगातार बरसात का दौर जारी है. चारों ओर पानी ही पानी नज़र आ रहा है. इस बारिश से कई लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. क्षेत्र के कई इलाकों के लिए ये बारिश आफत साबित हुई है. डीडवाना के ठाकरियावास गांव के ग्रामीण भी पिछले कई दिनों से बारिश से पैदा हुई परेशानियों से जूझ रहे हैं. गांव में हुई मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है. गांव के रास्ते और गलियां तक पानी में डूबे पड़े हैं. इससे ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग अपने ही घरों में कैद रहने को मजबूर हैं.
पढ़ें: जयपुर में बारिश से बिगड़े हालात के बाद अधिकारी उतरे सड़क पर, ड्रेनेज सिस्टम होगा अपग्रेड
गांव में पिछले कई दिनों से लगातार बरसात हो रही है. इससे मुसीबत और बढ़ गई. दस-पन्द्रह दिनों से गांव में जलभराव के हालात है. जगह-जगह पानी ही पानी नज़र आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में गांव में हर बार ये हालात होते है. गांव में चारों तरह पानी भर जाता है.
प्रशासन ने नहीं ली सुध: ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से अब तक पानी निकासी की कोई व्यस्था नहीं की गई. ग्रामीणों की मांग है कि गांव से पानी की जल्द निकासी करवाई जाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके. बच्चे हिम्मत करके स्कूल जा रहे हैं. पानी से गुजरते वक्त बच्चों के गिरने और चोटिल होने की भी आशंका बनी रहती है.