चंडीगढ़ : लंबे समय से चल रहा टीजीटी अभ्यर्थियों का इंतज़ार आखिरकार ख़त्म हो गया. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने शनिवार की शाम ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थी अपना परिणाम https://hssc.gov.in/Result पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री की बधाई, विपक्ष पर तंज : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रिजल्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि 'भर्ती रोको गैंग द्वारा खड़ी की गईं अनगिनत बाधाओं के बावजूद एचएसएससी ने टीजीटी पदों के लिए 7471 युवाओं को पक्की नौकरी दी. उन्होंने टीजीटी शिक्षकों की नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को हार्दिक बधाई देने के अलावा योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं के सपनों को सच कर दिखाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भी बधाई दी.
भर्ती रोको गैंग द्वारा खड़ी की गईं अनगिनत बाधाओं के बावजूद HSSC ने TGT पदों के लिए 7471 युवाओं को दी पक्की नौकरी।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 27, 2024
7471 टीजीटी शिक्षकों की नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को हार्दिक बधाई और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन को भी बधाई जिन्होंने योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से… pic.twitter.com/gy8z6fquY6
विधानसभा चुनावों से पहले भर्ती और नतीजे तुरंत : विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न विभागों में रिक्त सरकारी पदों को भरने के लिए भर्ती खोली गई हैं. साथ ही लगातार सभी विभागों की भर्ती प्रक्रियाओं के सभी चरण पूरे कर परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द जारी किए जा रहे हैं. विपक्ष राज्य में बेरोजगारी को लगातार मुद्दा बनाता रहा है और सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष के तमाम मुद्दों का खात्मा करना चाहती है ताकि राज्य में बीजेपी की हैट्रिक लग सके.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में करनाल के बलराज का कमाल, रोइंग के पहले राउंड में चौथी रैंक की हासिल, परिजनों को मेडल की आस
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM ने महिला रेसलर अंशु मलिक को भेजा 5 किलो देसी घी, पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईएएस और 2 एचसीएस अफसरों का तबादला