बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कपड़ा फैक्ट्री में एक मशीन का बॉयलर फटने से जबरदस्त तरीके से ब्लास्ट हो गया, जिससे यह दु:खद घटना सामने आई है. हादसा इतना भयावह था कि दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, धमाके से फैक्ट्री भी धराशायी हो गई.
दरअसल, शहर के इंडस्ट्रीज एरिया के 3rd फेस में स्थित महालक्ष्मी प्रोसेस हाउस कपड़ा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर के समय अचानक एक मशीन का बॉयलर ब्लास्ट हो गया, जिससे पास काम कर रहे पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गए. दिन में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घायलों को आसपास के लोगों ने नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
घायल मजदूर खेताराम के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार को भी दोपहर के समय फेक्ट्री में बॉयलर में प्रोसेस कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बॉयलर का तापमान बढ़ने से ब्लास्ट हो गया. धमाके से फैक्ट्री भी धराशायी हो गई. हादसे में मजदूर जवाहरलाल (21 वर्ष) और मेघाराम (52 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत हुई है. वहीं, तीन अन्य मजदूर घायल हुए हैं. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है. मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हादसे की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नानूराम सैनी बॉयलर ब्लास्ट में घायल हुए मजदूरों से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर, चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें. फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.