ETV Bharat / state

कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, तीन झुलसे - Balotra Big Incident - BALOTRA BIG INCIDENT

Boiler Blast in Balotra, बालोतरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत गई. इस हादसे में तीन अन्य मजदूर झुलस गए, जबकि ब्लास्ट से फैक्ट्री धराशायी हो गई. बालोतरा थानाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

Textile Factory Boiler Blast
Textile Factory Boiler Blast
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 9:03 PM IST

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कपड़ा फैक्ट्री में एक मशीन का बॉयलर फटने से जबरदस्त तरीके से ब्लास्ट हो गया, जिससे यह दु:खद घटना सामने आई है. हादसा इतना भयावह था कि दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, धमाके से फैक्ट्री भी धराशायी हो गई.

दरअसल, शहर के इंडस्ट्रीज एरिया के 3rd फेस में स्थित महालक्ष्मी प्रोसेस हाउस कपड़ा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर के समय अचानक एक मशीन का बॉयलर ब्लास्ट हो गया, जिससे पास काम कर रहे पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गए. दिन में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घायलों को आसपास के लोगों ने नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें : भिवाड़ी में इंक कंपनी में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां - Fire In Bhiwadi

घायल मजदूर खेताराम के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार को भी दोपहर के समय फेक्ट्री में बॉयलर में प्रोसेस कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बॉयलर का तापमान बढ़ने से ब्लास्ट हो गया. धमाके से फैक्ट्री भी धराशायी हो गई. हादसे में मजदूर जवाहरलाल (21 वर्ष) और मेघाराम (52 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत हुई है. वहीं, तीन अन्य मजदूर घायल हुए हैं. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है. मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हादसे की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नानूराम सैनी बॉयलर ब्लास्ट में घायल हुए मजदूरों से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर, चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें. फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कपड़ा फैक्ट्री में एक मशीन का बॉयलर फटने से जबरदस्त तरीके से ब्लास्ट हो गया, जिससे यह दु:खद घटना सामने आई है. हादसा इतना भयावह था कि दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, धमाके से फैक्ट्री भी धराशायी हो गई.

दरअसल, शहर के इंडस्ट्रीज एरिया के 3rd फेस में स्थित महालक्ष्मी प्रोसेस हाउस कपड़ा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर के समय अचानक एक मशीन का बॉयलर ब्लास्ट हो गया, जिससे पास काम कर रहे पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गए. दिन में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घायलों को आसपास के लोगों ने नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें : भिवाड़ी में इंक कंपनी में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां - Fire In Bhiwadi

घायल मजदूर खेताराम के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार को भी दोपहर के समय फेक्ट्री में बॉयलर में प्रोसेस कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बॉयलर का तापमान बढ़ने से ब्लास्ट हो गया. धमाके से फैक्ट्री भी धराशायी हो गई. हादसे में मजदूर जवाहरलाल (21 वर्ष) और मेघाराम (52 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत हुई है. वहीं, तीन अन्य मजदूर घायल हुए हैं. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है. मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हादसे की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नानूराम सैनी बॉयलर ब्लास्ट में घायल हुए मजदूरों से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर, चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें. फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.