मेरठ : जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार शाम आतंकियों ने यूपी और दिल्ली के तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया. इससे बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई. घटना में 10 की मौत हो गई. जबकि करीब 32 लोग घायल हो गए. इसमें 24 यूपी के हैं. आतंकियों ने उस समय गोलीबारी की जब बस माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. घायलों में 3 घायल मेरठ के हैं. तीनों सगे भाई हैं. जबकि बलरामपुर के 2 लोगों की मौत की सूचना है.
हमले में बलरामपुर के 2 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में बलरामपुर जिले के दो लोगों की मौत हुई है और 13 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मृतकों के शवों को लाने की कार्यवाही की जा रही है तथा जम्मू प्रशासन ने जिला प्रशासन लगातार संपर्क बनाए हुए है. राहत और जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाकर पीड़ितों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
बलरामपुर से श्रद्धालुओं का 12 लोगों का एक जत्था वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गया हुआ था जिसमें, बलरामपुर तहसील के 8 और उतरौला तहसील के 4 श्रद्धालु शामिल थे. रविवार को बस से लौटते समय जम्मू के पास आतंकवादियों के हमले में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें जिले के कंधभरी गांव निवासी किशोरी रूबी (15) और अनुराग वर्मा (10) की मौत हो गई जबकि अन्य 12 लोग घायल हो गए. जिन्हें जम्मू के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया की मामले की जानकारी मिलते ही रात में ही एसडीएम उतरौला व एसडीएम बलरामपुर को घायलों के परिजनों से संपर्क कर सहायता पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए. घायलों की देखभाल और मृतकों के शव लाने के लिए दो अधिकारियों को जम्मू रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम स्थापित कर नंबर 9170277336 जारी कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया की जिला प्रशासन जम्मू के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए है. घायलों की हालत स्थिर है.
गोरखपुर: सीएम योगी के निर्देश पर घायलों के परिजनों तक पहुंचा प्रशासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी सोमवार को आतंकी हमले में घायल गोरखपुर के श्रद्धालुओं के घर पहुंचे और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की. घायल हुए लोगों में चार श्रद्धालु गोरखपुर के हैं, इनमें पुर्दिलपुर निवासी राजेश, उनकी पत्नी रिकसोना, भैरोपुर की गायत्री और सोनी शामिल हैं. ये सभी रिश्तेदार हैं. इन घायलों समेत 17 लोगों का समूह गोरखपुर से माता वैष्णो व शिवखोड़ी मंदिर का दर्शन करने जम्मू गया था. इनमें से राजेश, रिकसोना, गायत्री और सोनी उस बस में सवार थे, जो रविवार को शिवखोड़ी से लौट रही थी. पुर्दिलपुर और भैरोपुर में परिजनों से मुलाकात के दौरान गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह और स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल, सीओ कैंट और एसडीएम सदर उपस्थित रहे.
*सीएम के निर्देश पर श्रद्धालुओं को लाने की हुई व्यवस्था*
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार गोरखपुर के जिला प्रशासन ने जम्मू कश्मीर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर, सुरक्षित श्रद्धालुओं को गोरखपुर लाने के लिए टेंपो ट्रैवलर बस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है और सभी गोरखपुर लौट रहे हैं। इलाजरत चार घायल श्रद्धालु और उनके साथ दो परिजन अभी जम्मू में ही हैं।Conclusion:इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधक गौतम गुप्ता ने बताया कि जैसे ही निर्देश शासन से प्राप्त हुआ, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में घायलों के परिजनों से मुलाकात किया गया। और जरूरी सुविधा पर घायलो और उनके परिजनों तक पहुंचाई गई। परिजनों को भी जो आवश्यकता है उन्हें जिला प्रशासन मुहैया करा रहा है। विधायक विपिन सिंह ने भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। सभी घायल गोरखपुर के हैं इसलिए कहीं से कोई कोताही उनके इलाज में और सुरक्षित वापसी में नहीं होने पाएगी। वही पीड़ित परिवार की बच्ची प्रियंका ने कहा कि सभी लोग परिवार के ही थे जो दर्शन के लिए गए हुए थे। घटना घटने के बाद उसके घायल भाई ने उसे फोन पर सूचना दिया था। फिलहाल इस समय उससे बात नहीं हो पा रही है। लेकिन लोगों का इलाज चल रहा है।
मेरठ के 3 लोग घायल
मेरठ के हरपाल के बेटे पवन, तरुण और प्रदीप घटना में घायल हुए हैं. इसके अलावा गोंडा के 9, बलरामपुर के 6, नोएडा के 2, गोरखपुर के 2 और वाराणसी के भी 2 यात्री घायल हैं. जिले के अफसरों का कहना है मेरठ के घायलों के अभी केवल नाम ही मिल पाया है. इनके पते समेत अन्य जानकारियां जुटाई जा रहीं हैं. रियासी जिला कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं बलरामपुर के 2 लोगों की मौत हुई है. इसमें रूबी और अनुराग के नाम शामिल हैं.
मेरठ के डीएम दीपक मीणा के अनुसार श्रद्धालुओं का ब्यौरा जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार मेरठ से किसी भी यात्री की मौत पुष्टि अभी नहीं हुई है. वहीं इस हमले से परिवार के लोग भी सहमे हुए हैं. बस में सवार कई यात्रियों को गोली भी लगी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने अफसरों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बीएल वर्मा ने ली राज्यमंत्री की शपथ, जश्न में डूबे समर्थक, जानिए राजनीतिक सफर