ETV Bharat / state

भिवानी में पागल सांड का आतंक, पांच लोगों को किया चोटिल, चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू - Mad bull in Bhiwani - MAD BULL IN BHIWANI

Mad bull in Bhiwani: भिवानी में पागल सांड ने जमकर आतंक मचाया. पागल सांड ने करीब पांच व्यक्तियों को घायल कर दिया. फायर बिग्रेड, नगर परिषद व गौ रक्षा दल भिवानी की टीम ने करीब 4 घंटे बाद उस पर काबू पाया.

Mad bull in Bhiwani
Mad bull in Bhiwani (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2024, 7:47 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में पागल सांड ने जमकर आतंक मचाया. पागल सांड ने करीब पांच व्यक्तियों को घायल कर दिया. जिसके चलते मंगलवार को सेक्टर-13 में पूरा दिन भय का माहौल रहा. स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड, नगर परिषद व गौ रक्षा दल भिवानी को दी. सूचना के बाद तीनों टीमें मौके पर पहुंची और पागल सांड को पकड़ने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पागल सांड को काबू कर नंदीशाला में भेजा गया.

भिवानी में पागल सांड का आतंक: इस बारे में गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उनके पास सूचना आई थी कि सेक्टर-13 में एक पागल सांड घूम रहा है, जो कि लोगों को चोटिल कर रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे, जहां पर फायर बिग्रेड से संजय, सुनील व उनकी टीम तथा नगर परिषद के दरोगा पुरुषोत्तम दानव, राहुल राणा, भोलू, राजेश, रजत व उनकी टीम भी मौजूद थी.

पांच लोगों को हमला कर किया घायल: उन्होंने बताया कि पागल सांड ने सेक्टर-13 के पांच व्यक्तियों को घायल किया, जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया, एक बुजुर्ग महिला को काफी चोटें आई. इसके अलावा तीन अन्य व्यक्ति भी चोट का शिकार हुए. संजय परमार ने बताया कि पागल सांड को पकड़ने के लिए फायर बिग्रेड, नगर परिषद व गौ रक्षा दल भिवानी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. पागल सांड सेक्टर से सिटी रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गया, जहां भी उसने काफी उत्पात मचाया.

4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांड: उन्होंने बताया कि करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद सांड पकड़ा गया और पकड़कर नंदीशाला भेज दिया गया. गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने नागरिकों से आह्वान किया कि यदि उनके आस-पास कोई जानवर पागल हो जाता या हादसे या बीमारी का शिकार है, तो उसे मारकर भगाने की बजाए गौरक्षा दल भिवानी को सूचना दें, ताकि किसी बेजुबान जानवर की जान बचाई जा सकें.

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा, आवारा पशु सामने आने के बाद दो कारों में टक्कर, एक की मौत, 10 घायल - Road accident in Karnal

ये भी पढ़ें- सावधान! घर के बाहर खड़े-खड़े आ गई मौत, आवारा पशु ने महिला को कुचल-कुचलकर उतारा मौत के घाट - Cow attack on woman

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में पागल सांड ने जमकर आतंक मचाया. पागल सांड ने करीब पांच व्यक्तियों को घायल कर दिया. जिसके चलते मंगलवार को सेक्टर-13 में पूरा दिन भय का माहौल रहा. स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड, नगर परिषद व गौ रक्षा दल भिवानी को दी. सूचना के बाद तीनों टीमें मौके पर पहुंची और पागल सांड को पकड़ने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पागल सांड को काबू कर नंदीशाला में भेजा गया.

भिवानी में पागल सांड का आतंक: इस बारे में गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उनके पास सूचना आई थी कि सेक्टर-13 में एक पागल सांड घूम रहा है, जो कि लोगों को चोटिल कर रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे, जहां पर फायर बिग्रेड से संजय, सुनील व उनकी टीम तथा नगर परिषद के दरोगा पुरुषोत्तम दानव, राहुल राणा, भोलू, राजेश, रजत व उनकी टीम भी मौजूद थी.

पांच लोगों को हमला कर किया घायल: उन्होंने बताया कि पागल सांड ने सेक्टर-13 के पांच व्यक्तियों को घायल किया, जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया, एक बुजुर्ग महिला को काफी चोटें आई. इसके अलावा तीन अन्य व्यक्ति भी चोट का शिकार हुए. संजय परमार ने बताया कि पागल सांड को पकड़ने के लिए फायर बिग्रेड, नगर परिषद व गौ रक्षा दल भिवानी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. पागल सांड सेक्टर से सिटी रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गया, जहां भी उसने काफी उत्पात मचाया.

4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांड: उन्होंने बताया कि करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद सांड पकड़ा गया और पकड़कर नंदीशाला भेज दिया गया. गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने नागरिकों से आह्वान किया कि यदि उनके आस-पास कोई जानवर पागल हो जाता या हादसे या बीमारी का शिकार है, तो उसे मारकर भगाने की बजाए गौरक्षा दल भिवानी को सूचना दें, ताकि किसी बेजुबान जानवर की जान बचाई जा सकें.

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा, आवारा पशु सामने आने के बाद दो कारों में टक्कर, एक की मौत, 10 घायल - Road accident in Karnal

ये भी पढ़ें- सावधान! घर के बाहर खड़े-खड़े आ गई मौत, आवारा पशु ने महिला को कुचल-कुचलकर उतारा मौत के घाट - Cow attack on woman

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.