ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सियार का आतंक, मनेंद्रगढ़ में 4 महिलाओं पर किया हमला, अलर्ट पर वन अमला - Jackal In Manendragarh - JACKAL IN MANENDRAGARH

Terror Of Jackal In Manendragarh एमसीबी में सियार ने 4 महिलाओं पर हमला कर दिया. सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. प्रशासन की ओर से गांव में मुनादी कराकर लोगों को घर से बाहर न जाने की अपील की जा रही है.

Jackal terror in MCB
एमसीबी में सियार का आतंक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 4:35 PM IST

मनेंद्रगढ़ में सियार की दहशत (ETV Bharat)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के हर्रा गांव नागपुर में सियार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. बीते दो दिनों में चार महिलाओं पर सियार ने हमला किया है. सियार के हमले से महिलाएं घायल हो गई है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि हमला करने वाला प्राणी सियार है या भेड़िया इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इन घटनाओं के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं वन विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. गांव वाले इसे सियार मान रहे हैं.

4 महिला पर सियार ने किया हमला: ग्राम पंचायत हर्रा के जंगलों में बकरी चराने गईं सोनकुवर और काजल नाम की महिलाओं पर सियार ने हमला कर दिया. इसी तरह ग्राम सेंधा की महिलाएं जब जंगल में शरई के पत्ते तोड़ने गई तो लीलावती और प्रेमकुंवर पर भी सियार ने हमला कर दिया. इन महिलाओं को नागपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का इंजेक्शन देकर इलाज शुरू कर दिया गया है.

"जब जंगल गई थी तो सियार ने हमला कर दिया. इसके बाद मैंने सियार को पत्थर से मारा तो वो भाग गया. इसके बाद उसने कुत्ते पर हमला किया." -काजल, पीड़ित महिला

सचिव पर लापरवाही का आरोप: गांव के सचिव धनेश्वर राय ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को लेकर मुनादी कराई है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हमलावर जानवर सियार ही है.

"4 महिलाओं ने सियार के हमले की शिकायत की है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हमला करने वाला जानवर सियार है या कोई और जानवर. गांव में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है." -धनेश्वर राय, सचिव

लोगों में खौफ का माहौल: इस पूरे मामले में बिहारपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी लवकुश पांडे ने कहा कि, "सियार के हमलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दी गई है." इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.

कुत्तों का आतंक, 8 मासूम समेत 40 से ज्यादा शिकार, बिलासपुर नगर निगम कर रहा ये उपाय - Terror of dogs in Bilaspur
हिंसक हुआ लोनर हाथी, एक महीने के भीतर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, कटघोरा वनमंडल में दहशत - Elephant Attack
अम्बिकापुर में डॉग बाइट के केस बढ़े, 6 महीने में 1500 लोग कुत्तों के आतंक का हुए शिकार ! - Dog bite cases increased Ambikapur

मनेंद्रगढ़ में सियार की दहशत (ETV Bharat)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के हर्रा गांव नागपुर में सियार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. बीते दो दिनों में चार महिलाओं पर सियार ने हमला किया है. सियार के हमले से महिलाएं घायल हो गई है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि हमला करने वाला प्राणी सियार है या भेड़िया इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इन घटनाओं के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं वन विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. गांव वाले इसे सियार मान रहे हैं.

4 महिला पर सियार ने किया हमला: ग्राम पंचायत हर्रा के जंगलों में बकरी चराने गईं सोनकुवर और काजल नाम की महिलाओं पर सियार ने हमला कर दिया. इसी तरह ग्राम सेंधा की महिलाएं जब जंगल में शरई के पत्ते तोड़ने गई तो लीलावती और प्रेमकुंवर पर भी सियार ने हमला कर दिया. इन महिलाओं को नागपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का इंजेक्शन देकर इलाज शुरू कर दिया गया है.

"जब जंगल गई थी तो सियार ने हमला कर दिया. इसके बाद मैंने सियार को पत्थर से मारा तो वो भाग गया. इसके बाद उसने कुत्ते पर हमला किया." -काजल, पीड़ित महिला

सचिव पर लापरवाही का आरोप: गांव के सचिव धनेश्वर राय ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को लेकर मुनादी कराई है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हमलावर जानवर सियार ही है.

"4 महिलाओं ने सियार के हमले की शिकायत की है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हमला करने वाला जानवर सियार है या कोई और जानवर. गांव में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है." -धनेश्वर राय, सचिव

लोगों में खौफ का माहौल: इस पूरे मामले में बिहारपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी लवकुश पांडे ने कहा कि, "सियार के हमलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दी गई है." इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.

कुत्तों का आतंक, 8 मासूम समेत 40 से ज्यादा शिकार, बिलासपुर नगर निगम कर रहा ये उपाय - Terror of dogs in Bilaspur
हिंसक हुआ लोनर हाथी, एक महीने के भीतर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, कटघोरा वनमंडल में दहशत - Elephant Attack
अम्बिकापुर में डॉग बाइट के केस बढ़े, 6 महीने में 1500 लोग कुत्तों के आतंक का हुए शिकार ! - Dog bite cases increased Ambikapur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.