भीलवाड़ा : शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ बजरी माफियाओं ने शनिवार को कार्रवाई के लिए आए खनिज विभाग की सतर्कता टीम के साथ बदसलूकी की. बजरी माफियाओं ने सतर्कता टीम के सदस्यों को देख बीच सड़क पर ट्रक को खाली किया और फिर वहां से फरार हो गए. वहीं, खनिज विभाग की टीम ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया. प्रताप नगर थाना पुलिस ने राजकार्य में बांधा डालने के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में अवैध बजरी परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश पर खनिज विभाग ने बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रदेशभर में सतर्कता टीमों का गठन किया. भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए शनिवार को उदयपुर माइनिंग विभाग के निर्देश पर सतर्कता टीम पहुंची, जहां टीम द्वारा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे एक ट्रक के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने बजरी माफियाओं का पीछा किया, लेकिन वो मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
इसे भी पढ़ें - बजरी माफिया बेलगाम: जोधपुर में बजरी से भरे डंपर ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, एसआई चोटिल - Gravel Mafia Attack on Police
इधर, सतर्कता टीम के साथ आरोपी बजरी माफियाओं ने धक्का मुक्की भी की. वहीं, सतर्कता टीम ने मौके से एक स्कॉर्पियो कार जब्त की है, जबकि बजरी माफिया ट्रक लेकर वहां से भाग निकले. इस मामले में माइनिंग विभाग की टीम ने भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. राजसमंद खनिज विभाग के सहायक अभियंता नवीन अजमेरा ने कहा कि उदयपुर माइनिंग विभाग के निर्देश पर भीलवाड़ा में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 5 सदस्यीय टीम भीलवाड़ा पहुंची थी.
टीम में सहायक अभियंता नवीन अजमेरा के साथ सीनियर फॉरमेन तौसीफ अहमद, धर्मपाल सिंह और गार्ड मौजूद थे. इस टीम को प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक अवैध बजरी भरे ट्रक के गुजरने की सूचना मिली थी. इस पर टीम ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पहुंची, जहां बजरी ट्रक को आता देख टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया. इस पर माफिया बीच सड़क पर बजरी को खाली कर ट्रक को लेकर फरार हो गए. हालांकि, पीछा करने पर माफियाओं ने उनके साथ धक्का मुक्की भी की. वहीं, मौके से टीम ने एक स्कॉर्पियो कार जब्त की है. इस मामले में प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि खनिज विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट पर हमने राजकार्य में बाधा सहित बजरी के डंपर को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज किया है. वहीं एक स्कॉर्पियो कार को जब्त किया गया है.