ETV Bharat / state

पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गए दलित युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत - Murder in Dholpur - MURDER IN DHOLPUR

Youth Shot dead in Dholpur : धौलपुर में पशुबाड़े में पशुओं को चारा देने गए दलित युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

दलित युवक को बदमाशों ने मारी गोली
दलित युवक को बदमाशों ने मारी गोली (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 6:47 AM IST

धौलपुर : जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ नोहरा में सोमवार देर रात को पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गए दलित युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए अंधेरे में खेतों में कूद कर फरार हो गए. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

मामला संदिग्ध है. बदमाशों ने गोली मारी है या कोई पुरानी रंजिश का मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद होगा. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल वारदात के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. : शैतान सिंह, कंचनपुर थाना प्रभारी

पढे़ं. खैरथल में दुकान में सो रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय बलवीर पुत्र घूरेलाल जाटव देर रात को पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गया था, जहां पहले से ही मौजूद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. युवक लहूलुहान अवस्था में मौके पर ही गिर गया. बदमाश फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाते हुए खेतों में कूद कर फरार हो गए. युवक को परिजन आनन-फानन में बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बलवीर को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

पशुपाड़े में चोरी की नीयत से घुसे थे बदमाश : परिजनों के अनुसार बलवीर के पशुबाड़े में करीब 6 बदमाश पशुओं को चोरी करने के इरादे से घुस गए थे. युवक चारा डालने और सोने के लिए पशुबाड़े में गया था. युवक ने बदमाशों को देखते ही शोर मचाया, जिसपर एक बदमाश ने युवक की कनपटी पर गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश अंधेरे में खेतों में कूद कर फरार हो गए.

धौलपुर : जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ नोहरा में सोमवार देर रात को पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गए दलित युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए अंधेरे में खेतों में कूद कर फरार हो गए. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

मामला संदिग्ध है. बदमाशों ने गोली मारी है या कोई पुरानी रंजिश का मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद होगा. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल वारदात के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. : शैतान सिंह, कंचनपुर थाना प्रभारी

पढे़ं. खैरथल में दुकान में सो रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय बलवीर पुत्र घूरेलाल जाटव देर रात को पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गया था, जहां पहले से ही मौजूद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. युवक लहूलुहान अवस्था में मौके पर ही गिर गया. बदमाश फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाते हुए खेतों में कूद कर फरार हो गए. युवक को परिजन आनन-फानन में बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बलवीर को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

पशुपाड़े में चोरी की नीयत से घुसे थे बदमाश : परिजनों के अनुसार बलवीर के पशुबाड़े में करीब 6 बदमाश पशुओं को चोरी करने के इरादे से घुस गए थे. युवक चारा डालने और सोने के लिए पशुबाड़े में गया था. युवक ने बदमाशों को देखते ही शोर मचाया, जिसपर एक बदमाश ने युवक की कनपटी पर गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश अंधेरे में खेतों में कूद कर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.