भिलाई: जामुल थाना इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर का कारोबार करने वाले राकेश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित कंपनी के मालिक ने बताया कि उनकी कंपनी से लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी हो रही है. शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने के लिए जांच पड़ताल शुरु की. जांच के दौरान पता चला कि चोरी की वारदातों में कोई बाहर का नहीं बल्कि कंपनी के भीतर का ही कर्मचारी शामिल है. पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले सहित 10 चोरों को गिरफ्तार किया है.
ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी: पकड़े गए चोरों के पास से और उनकी निशानदेही के आधार पर चोरी की 103 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया. बरामद किए गए चोरी के माल की बाजार कीमत 10 लाख 32 हजार है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि चोरी की वारदातों में कंपनी में ही काम करने वाले अलग अलग ड्राइवर शामिल हैं. चोरी करने के बाद आरोपी ऑक्सीजन सिलेंडर को औने पौने दामों में रायपुर में बेच दिया करते थे. पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले पर भी कार्रवाई की है.
फरियादी ने अपने प्लांट से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के बाद पाया कि कंपनी में काम करने वाले ड्राइवर ही इस चोरी की वारदात में शामिल हैं. :हरीश पाटिल, सीएसपी छावनी
10 लाख 32 हजार का माल बरामद: छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रार्थी राकेश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि उनके प्लांट से लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी की जा रही है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया. मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने सिलेंडर चोरी करने वाले दस लोगों को दबोचा. पकड़े गए लोगों में ड्राइवर शामिल हैं.