ETV Bharat / state

मेले में दुकान लगाने के लिए घर से निकले थे 2 भाई, थुनाग में नाले में गिरा टेंपो, एक की मौत, दूसरा घायल - Mandi Tempo Accident - MANDI TEMPO ACCIDENT

Tempo fell into Drain in Mandi: मंडी जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है. आज सुबह थुनाग के बगलयारा में टेंपो गहरे नाले में गिर गया. जिसमें दो सगे भाई सवार थे. हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई. जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

Tempo fell into Drain in Mandi
थुनाग में गहरे नाले में गिरा टेंपो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 12:18 PM IST

Updated : May 15, 2024, 12:54 PM IST

सराज: जिले में थुनाग में आज सुबह एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. थुनाग के बगलयारा में एक टेंपो अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरा. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, हादसा इतना ज्यादा भयंकर था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए हैं.

मेले में दुकान लगाने निकले थे दोनों भाई

मनाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चैलचौक के कोट गांव के 2 सगे भाई सुरासणी मेले में मनियारी की दुकान लगाने के लिए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनका टेंपो बगलयारा नामक जगह पर पहुंचा तो अचानक टेंपो अनियंत्रित हो गया और करीब 500 फीट गहरे नाले में जा गिरा. इस दुर्घटना में बड़े भाई योगेश (उम्र 24 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटा भाई दिनेश (उम्र 19 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

खेतों में काम कर रहे किसान ने बचाई एक की जान

सड़क हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुआ. उस समय साथ लगते गांव में एक किसान राम सिंह अपने खेत में मटर की फसल पर स्प्रे कर रहा था. अचानक हुए धमाके सुनकर वो मौके के लिए दौड़ा. घटनास्थल पर पहुंचकर उसने देखा की एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से बेसुध पड़ा है. इतने में गांव से अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. घायल को सड़क तक लाकर 108 एंबुलेंस के जरिए नागरिक अस्पताल जंजैहली ले जाया गया. जहां पर घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है.

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों भाई योगेश और दिनेश सराज के सुरासणी मेले में मनियारी की दुकान लगाने के लिए सुबह 5 बजे घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में टेंपो के नाले में गिर जाने से अनहोनी का शिकार हो गए. मामले की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की है.

"पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है. हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है." - साक्षी वर्मा, एसपी मंडी

ये भी पढ़ें: मनाली में सड़क पर पलटा टेंपो ट्रैवलर, मुंबई के 1 पर्यटक की हुई मौत, 19 सैलानी घायल

सराज: जिले में थुनाग में आज सुबह एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. थुनाग के बगलयारा में एक टेंपो अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरा. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, हादसा इतना ज्यादा भयंकर था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए हैं.

मेले में दुकान लगाने निकले थे दोनों भाई

मनाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चैलचौक के कोट गांव के 2 सगे भाई सुरासणी मेले में मनियारी की दुकान लगाने के लिए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनका टेंपो बगलयारा नामक जगह पर पहुंचा तो अचानक टेंपो अनियंत्रित हो गया और करीब 500 फीट गहरे नाले में जा गिरा. इस दुर्घटना में बड़े भाई योगेश (उम्र 24 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटा भाई दिनेश (उम्र 19 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

खेतों में काम कर रहे किसान ने बचाई एक की जान

सड़क हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुआ. उस समय साथ लगते गांव में एक किसान राम सिंह अपने खेत में मटर की फसल पर स्प्रे कर रहा था. अचानक हुए धमाके सुनकर वो मौके के लिए दौड़ा. घटनास्थल पर पहुंचकर उसने देखा की एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से बेसुध पड़ा है. इतने में गांव से अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. घायल को सड़क तक लाकर 108 एंबुलेंस के जरिए नागरिक अस्पताल जंजैहली ले जाया गया. जहां पर घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है.

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों भाई योगेश और दिनेश सराज के सुरासणी मेले में मनियारी की दुकान लगाने के लिए सुबह 5 बजे घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में टेंपो के नाले में गिर जाने से अनहोनी का शिकार हो गए. मामले की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की है.

"पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है. हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है." - साक्षी वर्मा, एसपी मंडी

ये भी पढ़ें: मनाली में सड़क पर पलटा टेंपो ट्रैवलर, मुंबई के 1 पर्यटक की हुई मौत, 19 सैलानी घायल

Last Updated : May 15, 2024, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.