छपरा: बिहार के छपरा से बड़ी खबर आ रही है. जहां रिवीलगंज नगर पंचायत के दिलिया रहीमपुर स्थित एक मंदिर की दीवार गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची की स्थिति नाजुक है. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में बाढ़ का पानी घुसने के बाद दीवार के कमजोर होने से हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. दोनों बच्चों का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दीवार ढहने से दो बच्चे की मौत: बताया जा रहा है कि सभी बच्चे बाढ़ के पानी में खेल रहे थे तभी अचानक दीवार ढह गई. सभी बच्चे दीवार के चपेट में आ गए. मृतक का नाम धनराज (8 साल) और अनन्या कुमारी (4 वर्ष) है, जबकि 10 वर्ष की रागिनी घायल हो गई. घायल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"मंदिर की दीवार के ढहने से तीन बच्चे दब गये थे. दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दस साल की बच्ची की हालत नाजुक है. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है." -सुभाष कुमार, थाना प्रभारी
बाढ़ के पानी से दीवार हो गई थी कमजोर: बता दें कि सारण जिले में सरयू और गंगा नदी में उफान है. कई पंचायत जलमग्न है और छपरा शहर के कुछ इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में भी पानी घुसा था जिसके बाद मंदिर की दीवार कमजोर हो गई थी. बच्चे बेपरवाह होकर यहां खेल रहे थे, लेकिन दीवार अचानक गिर गई और तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गए. इनमें दो की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल है.
ये भी पढ़ें
छपरा में मंदिर में घुसकर पुजारी की हत्या, मूर्ती को भी उठा ले गए
Stampede In Bihar: छपरा में गायत्री महायज्ञ के दौरान भगदड़, दो महिलाओं की मौत, ऐसे बेकाबू हुई भीड़
VIDEO: माही नदी किनारे कटाव से मंदिर समेत कई पेड़ नदी में विलीन