चंडीगढ़: पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सोने के कुछ गहने भी बरामद किए हैं. एसपी क्राइम अरविंद ने बताया कि इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, इंचार्ज डिटेक्टिव स्टाफ और उनकी टीम ने चंडीमंदिर स्थित माता के मंदिर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला मोहाली स्थित बंगाला कॉलोनी निवासी सुखा (25) और इसी कॉलोनी के रहने वाले गोलू (24) के रूप में हुई है.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई: पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी छानबीन और सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से पकड़ में आ सके हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से माता रानी के आभूषण बरामद कर लिए हैं. आरोपियों से पूछताछ में उनके अन्य साथियों का भी पता लगाया गया है. पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर उनसे माता के मंदिर से चोरी अन्य सामान को बरामद कर लिए जाने की उम्मीद जताई है.
आरोपियों पर हिमाचल में भी चोरी के मामले दर्ज: एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी हिमाचल प्रदेश में चोरी के करीब 4-5 मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
यह था मामला: बीती 11 जनवरी को श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड, पंचकूला द्वारा शिकायत दी गई थी. इसमें बताया गया था कि चंडीमाता माता मंदिर में 10/11 जनवरी की मध्य रात्रि कुछ व्यक्तियों ने चोरी की है. मंदिर से माता के आभूषण, 4 दानपात्र, सोने के मुकूट, सोने का हार, टीका, झुम्के, माता की प्रतिमा, माता के पहने हुए आभूषण (सोने की आंख, नथ, बिंदी, मुकुट व सोने का पतरा), चांदी की ज्योत और दान पात्र से करीब 5 लाख रुपए चोरी होने बताए गए थे. इस संबंध में थाना पुलिस केस दर्ज करने के बाद से आरोपियों की तलाश में थी.