ETV Bharat / state

मंदिर के सेवादार ने ऑनलाइन मंगाया था वेज रोल, डिलीवरी मिली एग रोल की, FIR - FIR against restaurant employee

मंदिर के सेवादार ने ऑनलाइन वेज रोल ऑर्डर किए, लेकिन डिलीवरी एग रोल की हुई. इस मामले ने तूल पकड़ लिया और हिंदू संगठन के लोग भी जुट गए. जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मेरठ में रेस्टोरेंट के कर्मचारी पर पुलिस ने दर्ज किया केस.
मेरठ में रेस्टोरेंट के कर्मचारी पर पुलिस ने दर्ज किया केस. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 7:13 PM IST

मेरठ : एक मंदिर के सेवादार ने ऑनलाइन वेज रोल ऑर्डर किए, लेकिन डिलीवरी एग रोल की हुई. इस मामले ने तूल पकड़ लिया और हिंदू संगठन के लोग भी जुट गए. जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.

पूरा मामला बुधवार की देर रात का है. लगभग 10 बजे दिल्ली रोड के रहने वाले नीतीश बुद्धि राजा जो औगड़नाथ मंदिर में सेवादार का कार्य करते हैं, ने अपनी ससुराल से एक ऑनलाइन फूड साइट द्वारा खाने का ऑनलाइन ऑर्डर बुक कराया. मेरठ के रेस्टोरेंट 'बाप ऑफ रोल्स' से यह ऑर्डर बुक कराया गया था. आरोप है कि उन्हें वेज की जगह एग रोल डिलीवर कर दिया गया. नीतीश बुद्धि राजा औऱ उनके परिवार का आरोप है कि उन्होंने जीवन में कभी अंडा या नॉनवेज कुछ नहीं खाया. इससे उनके और उनके परिवार को मानसिक ठेस पहुंची है. शिकायतकर्ता ने इस मामले में थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इधर, इसकी जानकारी मिलने पर मंदिर के सेवादल के समर्थन में हिंदूवादी संगठन भी आ गये और सख्त कार्रवाई की मांग की जाने लगी. हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का आरोप है कि मेरठ के सबसे प्रसिद्ध मंदिर के सेवादार का धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास किया गया है. अगर इस मामले में सख्त एक्शन नहीं हुआ तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि काफी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनसे समाज में गलत मैसेज जा रहा है. फिलहाल इस मामले में एसएचओ शशांक द्विवेदी का कहना है कि एक शख्स को पूछताछ के लिए थाने लाए हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : मेरठ के थाने में उपलों की चिता सजाकर किसान ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप

मेरठ : एक मंदिर के सेवादार ने ऑनलाइन वेज रोल ऑर्डर किए, लेकिन डिलीवरी एग रोल की हुई. इस मामले ने तूल पकड़ लिया और हिंदू संगठन के लोग भी जुट गए. जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.

पूरा मामला बुधवार की देर रात का है. लगभग 10 बजे दिल्ली रोड के रहने वाले नीतीश बुद्धि राजा जो औगड़नाथ मंदिर में सेवादार का कार्य करते हैं, ने अपनी ससुराल से एक ऑनलाइन फूड साइट द्वारा खाने का ऑनलाइन ऑर्डर बुक कराया. मेरठ के रेस्टोरेंट 'बाप ऑफ रोल्स' से यह ऑर्डर बुक कराया गया था. आरोप है कि उन्हें वेज की जगह एग रोल डिलीवर कर दिया गया. नीतीश बुद्धि राजा औऱ उनके परिवार का आरोप है कि उन्होंने जीवन में कभी अंडा या नॉनवेज कुछ नहीं खाया. इससे उनके और उनके परिवार को मानसिक ठेस पहुंची है. शिकायतकर्ता ने इस मामले में थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इधर, इसकी जानकारी मिलने पर मंदिर के सेवादल के समर्थन में हिंदूवादी संगठन भी आ गये और सख्त कार्रवाई की मांग की जाने लगी. हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का आरोप है कि मेरठ के सबसे प्रसिद्ध मंदिर के सेवादार का धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास किया गया है. अगर इस मामले में सख्त एक्शन नहीं हुआ तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि काफी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनसे समाज में गलत मैसेज जा रहा है. फिलहाल इस मामले में एसएचओ शशांक द्विवेदी का कहना है कि एक शख्स को पूछताछ के लिए थाने लाए हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : मेरठ के थाने में उपलों की चिता सजाकर किसान ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप

Last Updated : Oct 3, 2024, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.