रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. गर्मी की तपिश बढ़ने की वजह से दोपहर के समय राजधानी की सड़क भी सुनसान दिखाई दे रही हैं. 25 मई से नौतपा की शुरुआत भी हो गई है. आज नौतपा का पांचवा दिन है. नौतपा 2 जून तक रहेगा. मौसम विभाग ने 30 मई तक प्रदेश के कई जिलों के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मुंगेली में 47.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर में 45.8 डिग्री तक पारा पहुँच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.
गर्मी से बचें: मौसम विभाग ने गर्मी के कहर और हीट वेव को देखते हुए लोगों को घर से निकलते समय जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है. खासतौर पर दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक लोग बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान
- रायपुर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 45 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया