ETV Bharat / state

मई में तापमान ने मचाया तांडव, पांच दिनों में पारा पहुंचा 47 डिग्री के पार, केरल से आई खुशखबरी - Temperature wreaked havoc in May - TEMPERATURE WREAKED HAVOC IN MAY

2 जून तक नौताप का असर पूरे देश में रहेगा. मई महीने में आखिरी के पांच दिन लोगों पर भारी पड़े. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 47 डिर्गी के पार कर गया. हीट वेव ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया.

Temperature wreaked havoc in May
केरल से आई खुशखबरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 3:30 PM IST

सरगुजा: महीने के आखिरी पांच दिनों में जिस तरह से बेतहाशा गर्मी पड़ी उससे बस्तर से लेकर रायपुर तक के लोग हलकान हो गए. इसी बीच केरल से मानसून के दस्तक देने की खुशखबरी भी आ गई. हवा की गर्मी में थोड़ी नरमी के संकेत नमी के रुप में मिलने लगे हैं. केरल में मानसून के पहुंचने की लोगों में खुशी है. हवा में नमी के आने चलते लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत गर्मी से जरुर मिली है. लेकिन इन सबके बावजूद तापमान में कोई कमी नहीं हुई है. मई महीने के आखिरी पांच दिनों में पारा जिस तेजी से ऊपर गया उससे लोग बेचैन हो गए. गर्मी का आलम ये रहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा 47 के पार पहुंच गया.

दंतेवाड़ा में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे बढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 44.0 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 46.5 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 46.1 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 47.6 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 47.0 डिग्री तक पहुंचा

रायपुर में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे चढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 38.7 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 39.8 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 41.4 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 42.8 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 42.8 डिग्री तक पहुंचा

रायगढ़ में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे बढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 43.0 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 46.3 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 46.7 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 42.3 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 47.3 डिग्री तक पहुंचा

बिलासपुर में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे चढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 47.2 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 47.2 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 45.1 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 47.9 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 47.0 डिग्री तक पहुंचा

सरगुजा में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे बढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 43.0 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 43.5 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 44.2 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 43.9 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 42.8 डिग्री तक पहुंचा

''सामान्य रुप से मानसून 1 जून को केरल पहुंचता था. इस बार 2 दिन पहले ही मानसून केरल के तट पर आ चुका है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही मानसून छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे देगा और लोग राहत की सांस ले सकेंगे". - अक्षय मोहन भट्ट, मौसम विज्ञानी


मई महीने के आखिरी हफ्ते में बढ़ी बेतहाशा गर्मी: महीने के आखिरी में जिस तरह से बेतहाशा गर्मी बढ़ी उससे लोग भी हैरान हैं. बस्तर जहां घने जंगल हैं बावजूद उसके वहां धरती जरूरत से ज्यादा तपी. 2 जून को नौतपा का आखिरी दिन है. उम्मीद है कि दो जून के बाद से मौसम का मिजाज बदलेगा और गर्मी धीरे धीरे कम होगी. लेकिन सब कुछ निर्भर करता है केरल में पहुंचे मानसून पर. अगर मानसून डिस्टर्ब नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में मानसून की पहली बारिश का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है.

केरल में दो दिन पहले ही मॉनसून ने दी दस्तक, कई शहरों में झमाझम बारिश - weather forecast
मानसून से पहले हीट वेव का कहर, 31 मई और 1 जून को दिन रात चलेगी गर्म हवाएं, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी - MONSOON UPDATE
"देश चलाने 55 से 60 डिग्री टेंपरेचर में कर रहे काम", ट्रैक पर रेलवेकर्मी झेल रहे भीषण गर्मी का डबल टॉर्चर - Heat Wave In Chhattisgarh

सरगुजा: महीने के आखिरी पांच दिनों में जिस तरह से बेतहाशा गर्मी पड़ी उससे बस्तर से लेकर रायपुर तक के लोग हलकान हो गए. इसी बीच केरल से मानसून के दस्तक देने की खुशखबरी भी आ गई. हवा की गर्मी में थोड़ी नरमी के संकेत नमी के रुप में मिलने लगे हैं. केरल में मानसून के पहुंचने की लोगों में खुशी है. हवा में नमी के आने चलते लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत गर्मी से जरुर मिली है. लेकिन इन सबके बावजूद तापमान में कोई कमी नहीं हुई है. मई महीने के आखिरी पांच दिनों में पारा जिस तेजी से ऊपर गया उससे लोग बेचैन हो गए. गर्मी का आलम ये रहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा 47 के पार पहुंच गया.

दंतेवाड़ा में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे बढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 44.0 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 46.5 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 46.1 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 47.6 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 47.0 डिग्री तक पहुंचा

रायपुर में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे चढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 38.7 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 39.8 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 41.4 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 42.8 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 42.8 डिग्री तक पहुंचा

रायगढ़ में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे बढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 43.0 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 46.3 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 46.7 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 42.3 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 47.3 डिग्री तक पहुंचा

बिलासपुर में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे चढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 47.2 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 47.2 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 45.1 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 47.9 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 47.0 डिग्री तक पहुंचा

सरगुजा में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे बढ़ा तापमान

  • 27 मई को पारा 43.0 डिग्री तक पहुंचा
  • 28 मई को पारा 43.5 डिग्री तक पहुंचा
  • 29 मई को पारा 44.2 डिग्री तक पहुंचा
  • 30 मई को पारा 43.9 डिग्री तक पहुंचा
  • 31 मई को पारा 42.8 डिग्री तक पहुंचा

''सामान्य रुप से मानसून 1 जून को केरल पहुंचता था. इस बार 2 दिन पहले ही मानसून केरल के तट पर आ चुका है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही मानसून छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे देगा और लोग राहत की सांस ले सकेंगे". - अक्षय मोहन भट्ट, मौसम विज्ञानी


मई महीने के आखिरी हफ्ते में बढ़ी बेतहाशा गर्मी: महीने के आखिरी में जिस तरह से बेतहाशा गर्मी बढ़ी उससे लोग भी हैरान हैं. बस्तर जहां घने जंगल हैं बावजूद उसके वहां धरती जरूरत से ज्यादा तपी. 2 जून को नौतपा का आखिरी दिन है. उम्मीद है कि दो जून के बाद से मौसम का मिजाज बदलेगा और गर्मी धीरे धीरे कम होगी. लेकिन सब कुछ निर्भर करता है केरल में पहुंचे मानसून पर. अगर मानसून डिस्टर्ब नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में मानसून की पहली बारिश का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है.

केरल में दो दिन पहले ही मॉनसून ने दी दस्तक, कई शहरों में झमाझम बारिश - weather forecast
मानसून से पहले हीट वेव का कहर, 31 मई और 1 जून को दिन रात चलेगी गर्म हवाएं, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी - MONSOON UPDATE
"देश चलाने 55 से 60 डिग्री टेंपरेचर में कर रहे काम", ट्रैक पर रेलवेकर्मी झेल रहे भीषण गर्मी का डबल टॉर्चर - Heat Wave In Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.