सरगुजा: महीने के आखिरी पांच दिनों में जिस तरह से बेतहाशा गर्मी पड़ी उससे बस्तर से लेकर रायपुर तक के लोग हलकान हो गए. इसी बीच केरल से मानसून के दस्तक देने की खुशखबरी भी आ गई. हवा की गर्मी में थोड़ी नरमी के संकेत नमी के रुप में मिलने लगे हैं. केरल में मानसून के पहुंचने की लोगों में खुशी है. हवा में नमी के आने चलते लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत गर्मी से जरुर मिली है. लेकिन इन सबके बावजूद तापमान में कोई कमी नहीं हुई है. मई महीने के आखिरी पांच दिनों में पारा जिस तेजी से ऊपर गया उससे लोग बेचैन हो गए. गर्मी का आलम ये रहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा 47 के पार पहुंच गया.
दंतेवाड़ा में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे बढ़ा तापमान
- 27 मई को पारा 44.0 डिग्री तक पहुंचा
- 28 मई को पारा 46.5 डिग्री तक पहुंचा
- 29 मई को पारा 46.1 डिग्री तक पहुंचा
- 30 मई को पारा 47.6 डिग्री तक पहुंचा
- 31 मई को पारा 47.0 डिग्री तक पहुंचा
रायपुर में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे चढ़ा तापमान
- 27 मई को पारा 38.7 डिग्री तक पहुंचा
- 28 मई को पारा 39.8 डिग्री तक पहुंचा
- 29 मई को पारा 41.4 डिग्री तक पहुंचा
- 30 मई को पारा 42.8 डिग्री तक पहुंचा
- 31 मई को पारा 42.8 डिग्री तक पहुंचा
रायगढ़ में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे बढ़ा तापमान
- 27 मई को पारा 43.0 डिग्री तक पहुंचा
- 28 मई को पारा 46.3 डिग्री तक पहुंचा
- 29 मई को पारा 46.7 डिग्री तक पहुंचा
- 30 मई को पारा 42.3 डिग्री तक पहुंचा
- 31 मई को पारा 47.3 डिग्री तक पहुंचा
बिलासपुर में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे चढ़ा तापमान
- 27 मई को पारा 47.2 डिग्री तक पहुंचा
- 28 मई को पारा 47.2 डिग्री तक पहुंचा
- 29 मई को पारा 45.1 डिग्री तक पहुंचा
- 30 मई को पारा 47.9 डिग्री तक पहुंचा
- 31 मई को पारा 47.0 डिग्री तक पहुंचा
सरगुजा में मई महीने के आखिरी पांच दिनों में कैसे बढ़ा तापमान
- 27 मई को पारा 43.0 डिग्री तक पहुंचा
- 28 मई को पारा 43.5 डिग्री तक पहुंचा
- 29 मई को पारा 44.2 डिग्री तक पहुंचा
- 30 मई को पारा 43.9 डिग्री तक पहुंचा
- 31 मई को पारा 42.8 डिग्री तक पहुंचा
''सामान्य रुप से मानसून 1 जून को केरल पहुंचता था. इस बार 2 दिन पहले ही मानसून केरल के तट पर आ चुका है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही मानसून छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे देगा और लोग राहत की सांस ले सकेंगे". - अक्षय मोहन भट्ट, मौसम विज्ञानी
मई महीने के आखिरी हफ्ते में बढ़ी बेतहाशा गर्मी: महीने के आखिरी में जिस तरह से बेतहाशा गर्मी बढ़ी उससे लोग भी हैरान हैं. बस्तर जहां घने जंगल हैं बावजूद उसके वहां धरती जरूरत से ज्यादा तपी. 2 जून को नौतपा का आखिरी दिन है. उम्मीद है कि दो जून के बाद से मौसम का मिजाज बदलेगा और गर्मी धीरे धीरे कम होगी. लेकिन सब कुछ निर्भर करता है केरल में पहुंचे मानसून पर. अगर मानसून डिस्टर्ब नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में मानसून की पहली बारिश का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है.