नई दिल्ली: देशभर में जैसे-जैसे अप्रैल का महीना आगे बढ़ रहा है गर्मी ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. राजधानी दिल्ली हो या एनसीआर के इलाके, पारा तेजी से ऊपर जा रहा है. मंगलवार को इस महीने दिल्ली में सबसे गर्म दिन रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 39 प्रतिशत तक रहने की संभावना है. इसके अलावा हवा 8 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि फरीदाबाद में तापमान 25 डिग्री, गुरुग्राम 25 डिग्री, गाजियाबाद 23 डिग्री, ग्रेटर नोएडा 24 डिग्री और नोएडा में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 12 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा. वहीं, 13 से 15 अप्रैल के बीच बारिश होने के आसार जताए हैं. इस हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
केंद्रीय नियंत्रण और सीपीसीबी बोर्ड के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 201 अंक दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 238, गुरुग्राम में 273 गाजियाबाद में 169, ग्रेटर नोएडा में 284, नोएडा में 194 अंक बना हुआ है. दिल्ली के लोधी रोड में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिक 319 अंक दर्ज किया गया है.
दिल्ली के 15 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 205, शादीपुर में 282, एनएसआईटी द्वारका में 263, डीटीयू में 206, नेहरू नगर में 203, द्वारका सेक्टर 8 में 230, जहांगीरपुरी में 207, रोहिणी में 207, नरेला में 238, ओखला फेस 2 में 244, वजीरपुर में 206, बवाना में 244, मुंडका में 274, आनंद विहार में 297, चांदनी चौक में 264 अंक बना हुआ है. जबकि न्यू मोती बाग में 158, पूसा दिल्ली डीपीसीसी में 169, श्री अरविंदो मार्ग में 138, नजफगढ़ में 140, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 154, दिलशाद गार्डन में 186, पटपड़गंज में 189, डॉ।करणी सिंह शूटिंग रेंज में 167, अशोक विहार में 194, सोनिया विहार में 192, आरके पुरम 182, आया नगर में 170, लोधी रोड आईएमडी में 115, जेएलएन स्टेडियम में 148, मंदिर मार्ग में 119, सिरी फोर्ट में 155 और आईटीओ में 195 में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : छंट गए 'बारिश के बादल', दिल्ली में फिर बढ़ेगा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम