नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है. रविवार सुबह का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
बताया गया कि अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इससे पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि बारिश होने से लोगों को जलभराव जैसी समस्या का भी सामना भी करना पड़ रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 91 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 88, गुरुग्राम 157, गाजियाबाद में 95, ग्रेटर नोएडा में 184 और नोएडा में 88 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 111, द्वारका में 123, पंजाबी बाग में 125, पूसा में 136, नेहरू नगर में 144, द्वारका सेक्टर 8 में 131, पटपड़गंज में 110, डॉ. करणी सिंह रेंज में 122, अशोक विहार में एक्यूआई 177 दर्ज किया गया. वहीं शादीपुर में 79, सिरी फोर्ट में 99, मंदिर मार्ग में 75, आया नगर में 72, नॉर्थ कैंपस डीयू में 88, मथुरा रोड में 75, आईजीआई एयरपोर्ट में 98, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 74 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- बरसात में कैसे रखें बाइक का ख्याल?, जानिए बाइक एक्सपर्ट मैकेनिक से