नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह की शुरुआत कई इलाकों में बारिश के साथ हुई. हवा के साथ आई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, कुछ जगहों पर अभी भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 एवं 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 74 प्रतिशत और 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. फरीदाबाद में 14 डिग्री, गाजियाबाद में 13 डिग्री, गुरुग्राम में 14 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 14 डिग्री और नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. 28 से 29 फरवरी को अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. एक मार्च की रात को बूंदाबांदी व तेज हवाओं की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 181 अंक रहा है. जबकि एनसीआर के फरीदाबाद में मंगलवार सुबह AQI लेवल 224, गुरुग्राम में 167, गाजियाबाद में 140, ग्रेटर नोएडा में 239, नोएडा में 175 बना हुआ है. दिल्ली के 13 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 247, एनएसआईटी द्वारका में 240, आरके पुरम में 211, नेहरू नगर में 202, द्वारका सेक्टर-8 में 248, अशोक विहार में 207, जहांगीरपुरी में 251, विवेक विहार में 208, वजीरपुर में 221, बवाना में 212, मुंडका में 206, आनंद विहार में 230, बुराड़ी क्रॉसिंग में 202 दर्ज किया गया है.
दिल्ली के 23 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच दर्ज किया गया है. अलीपुर में 164, डीटीयू में 170, आईटीओ में 184, मंदिर मार्ग में 144, पंजाबी बाग में 170, लोधी रोड में 125, मथुरा मार्ग में 145, आईजीआई एयरपोर्ट में 162, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 145, पटपड़गंज में 184, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 152, सोनिया विहार में 158, रोहिणी में 185, नजफगढ़ में 119, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 147, नरेला में 170, ओखला फेस 2 में 174, श्री अरविंदो मार्ग में 138, पूसा में 198, दिलशाद गार्डन में 145, लोधी रोड में 140, चांदनी चौक में 131, न्यू मोती बाग में 151 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : बारिश और तेज हवा से बदला दिल्ली का मौसम, एक्यूआई में हुआ काफी सुधार