ETV Bharat / state

राजस्थान में गिरा पारा, माउंट आबू में तापमान पहुंचा 7.6 डिग्री - MOUNT ABU WEATHER

सिरोही जिले में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री तक चला गया.

Mount Abu Weather
माउंट आबू में तापमान में गिरावट जारी (Photo ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 1:22 PM IST

सिरोही: जिले में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री गिरकर 7.6 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान में गिरावट से लोगों की दिनचर्या पर इसका खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं.

माउंट आबू में तापमान पहुंचा 7.6 डिग्री (Video ETV Bharat Sirohi)

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया था, जो मंगलवार को 7.6 डिग्री पर चला गया. पारे में गिरावट के बाद लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. माउंट आबू पहुंचे पर्यटक इस मौसम का मज़ा ले रहे हैं.चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. यहां दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें: हिल स्टेशन माउंट आबू में बढ़ी ठिठुरन, तापमान 3 डिग्री पहुचा

नक्की झील की कर रहे सैर: माउंट आबू घूमने आए पर्यटक सुबह सुबह नक्की झील और पॉलो ग्राउंड की सैर पर निकलते हैं. सर्दी के असर के बीच सैर पर निकले चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी के मौसम का मजा ले रहे हैं. पर्यटक भी गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं.

शाम को होता है सर्दी का असर: माउंट आबू में शाम ढलते ही सर्दी का असर तेज हो जाता है. दिन में जहां हल्की धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिलती है. शाम ढलते ही सर्दी जोर पकड़ने लगती है जो सुबह धूप निकलने तक रहती है. शाम को भी माउंट आबू के मार्केट और पर्यटन स्थल पर घूमने निकले पर्यटक गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचते नजर आए.

सिरोही: जिले में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री गिरकर 7.6 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान में गिरावट से लोगों की दिनचर्या पर इसका खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं.

माउंट आबू में तापमान पहुंचा 7.6 डिग्री (Video ETV Bharat Sirohi)

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया था, जो मंगलवार को 7.6 डिग्री पर चला गया. पारे में गिरावट के बाद लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. माउंट आबू पहुंचे पर्यटक इस मौसम का मज़ा ले रहे हैं.चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. यहां दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें: हिल स्टेशन माउंट आबू में बढ़ी ठिठुरन, तापमान 3 डिग्री पहुचा

नक्की झील की कर रहे सैर: माउंट आबू घूमने आए पर्यटक सुबह सुबह नक्की झील और पॉलो ग्राउंड की सैर पर निकलते हैं. सर्दी के असर के बीच सैर पर निकले चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी के मौसम का मजा ले रहे हैं. पर्यटक भी गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं.

शाम को होता है सर्दी का असर: माउंट आबू में शाम ढलते ही सर्दी का असर तेज हो जाता है. दिन में जहां हल्की धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिलती है. शाम ढलते ही सर्दी जोर पकड़ने लगती है जो सुबह धूप निकलने तक रहती है. शाम को भी माउंट आबू के मार्केट और पर्यटन स्थल पर घूमने निकले पर्यटक गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचते नजर आए.

Last Updated : Nov 19, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.