भिलाई: पिछले दिनों दुर्ग रेंज के साइबर थाना की शुरुआत की गई. इसके करीब छह महीने बाद दुर्ग रेंज साइबर थाना को आनलाइन ठगी का पहला केस सौंपा गया है. दुर्ग पुलिस ने करीब 30 लाख के साइबर ठगी की जांच पड़ताल शुरु की है.
रुपये कमाने का झांसा देकर ठगी: दरअसल, स्मृति नगर चौकी में ऑनलाइन ठगी का केस दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया है कि टेलीग्राम गुप पर डेली टास्क से रुपये कमाने का झांसा देकर उनसे करीब 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है. करने की शिकायत मिली है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस केस की जांच पड़ताल का जिम्मा दुर्ग रेंज साइबर थाना को सौंपा गया है.
दुर्ग रेंज साइबर थाना करेगी जांच: दुर्ग रेंज आइजी राम गोपाल गर्ग ने एसओपी जारी किया है. जिसके तहत अब से पांच लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी की जांच दुर्ग रेंज साइबर थाना से की जाएगी. पहली विवेचना शुरू होने के बाद अब पांच लाख रुपये से अधिक के सभी साइबर ठगी के मामलों की दुर्ग रेंज साइबर थाना से जांच की जाएगी.
दुर्ग रेंज साइबर थाना को सक्रिय करने का निर्णय लिया. इसके बाद वहां पर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा की प्रभारी के रूप में पदस्थापना की गई. इसके बाद दुर्ग रेंज साइबर थाना में इस पहले केस की जांच पड़ताल होगी. - राम गोपाल गर्ग, आईजी, दुर्ग रेंज
ऑनलाइन ठगी से रहें सावधान: दुर्ग रेंज आइजी राम गोपाल गर्ग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी लालच या झांसे में न आएं. संदिग्ध साइबर गतिविधि के बारे पता चलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें. ताकि उन अपराधियों पर पुलिस की तरफ से तत्काल कार्रवाई की जा सके. उन्होंने ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने को लेकर जागरुक रहने की बात कही है.