ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर CM नीतीश को घेरा - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा देकर सरकार पर निशाना साधा.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 10:48 PM IST

पटना: बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है. तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार में हो रहे अपराध का आंकड़ा सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. गुरुवार तीन अक्टूबर को अपराध को लेकर एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

अपराध पर CM से सवालः तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखे पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में हो रहे अपराध को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर भी सवाल उठाये. पूछा कि अगर मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं तो उन्हें प्रतिदिन सैकड़ों आम जनों की अपराधियों द्वारा ली जा रही नरबलि नजर क्यों नहीं आ रही?

आपराधिक घटनाओं पर चिंताः तेजस्वी यादव ने बिहार के आम लोगों को संबोधित करते हुए लिखा "आपके ध्यानार्थ विगत दिनों में बेख़ौफ़ बेलगाम अपराधियों द्वारा सभी दलों के नेताओं की गोली मार हत्या करने की कुछ खबरें साझा कर रहा हूं, ताकि इस गूंगी-बहरी-अंधी और अनैतिक सरकार के काले कारनामें सब जान सके" बता दें कि कुछ दिन पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर 'बिहार=बलात्कार' पोस्ट डालकर सरकार पर निशाना साधा था.

मुंगेर में राजद नेता पर गोलीबारीः बिहार के मुंगेर में आरजेडी नेता को गोली मारी गई है. अपराधियों ने उन पर तीन गोली चलाई है. जिसमें से एक गोली उनके सीने में लगी है. नौलक्खा नवटोलिया निवासी आरजेडी प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह रोजाना की तरह घर के पास ही मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग के नौलक्खा के पास हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में अपराधी बेखौफ, मॉर्निंग वॉक के दौरान RJD नेता के सीने में मारी गोली - Firing In Munger

पटना: बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है. तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार में हो रहे अपराध का आंकड़ा सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. गुरुवार तीन अक्टूबर को अपराध को लेकर एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

अपराध पर CM से सवालः तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखे पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में हो रहे अपराध को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर भी सवाल उठाये. पूछा कि अगर मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं तो उन्हें प्रतिदिन सैकड़ों आम जनों की अपराधियों द्वारा ली जा रही नरबलि नजर क्यों नहीं आ रही?

आपराधिक घटनाओं पर चिंताः तेजस्वी यादव ने बिहार के आम लोगों को संबोधित करते हुए लिखा "आपके ध्यानार्थ विगत दिनों में बेख़ौफ़ बेलगाम अपराधियों द्वारा सभी दलों के नेताओं की गोली मार हत्या करने की कुछ खबरें साझा कर रहा हूं, ताकि इस गूंगी-बहरी-अंधी और अनैतिक सरकार के काले कारनामें सब जान सके" बता दें कि कुछ दिन पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर 'बिहार=बलात्कार' पोस्ट डालकर सरकार पर निशाना साधा था.

मुंगेर में राजद नेता पर गोलीबारीः बिहार के मुंगेर में आरजेडी नेता को गोली मारी गई है. अपराधियों ने उन पर तीन गोली चलाई है. जिसमें से एक गोली उनके सीने में लगी है. नौलक्खा नवटोलिया निवासी आरजेडी प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह रोजाना की तरह घर के पास ही मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग के नौलक्खा के पास हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में अपराधी बेखौफ, मॉर्निंग वॉक के दौरान RJD नेता के सीने में मारी गोली - Firing In Munger

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.