ETV Bharat / state

खटिये पर बीती RJD विधायकों की रात, चाय-नाश्ते का बंदोबस्त, तेजस्वी के आवास के बाहर बढ़ी सुरक्षा - RJD MLA Meeting

Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले एक तरह जहां बीजेपी और जेडीयू अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटे हैं, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने तमाम विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर 'नजरबंद' कर दिया है. जहां उनके लिए खाने-पीने से लेकर तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

आरजेडी विधायकों की बैठक
आरजेडी विधायकों की बैठक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 8:09 AM IST

Updated : Feb 11, 2024, 10:49 AM IST

तेजस्वी के आवास पर विधायकों के लिए इंतजाम

पटना: नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी के सभी विधायक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर ही रहेंगे. शनिवार को कई घंटों की मीटिंग के बाद देर शाम सभी को तेजस्वी अपने सरकारी बंगले 5 देशरत्न मार्ग लेकर गए. खबर है कि यहीं से सोमवार को सभी विधायकों को विधानसभा ले जाया जाएगा.

विधायकों ने खटिया पर बिताई रात: तेजस्वी यादव के आवास पर विधायकों के लिए तमाम जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है. बताया जाता है कि 100 से अधिक खटियों का बंदोबस्त किया गया है. चाय- नाश्ते से लेकर डिनर और लंच की भी व्यवस्था की गई है. आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं लालू परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद हैं.

आरजेडी विधायकों की बैठक
आरजेडी विधायकों की बैठक

तेजस्वी के आवास पर विधायक 'नजरबंद': राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों का सामान पटना में पार्टी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास पर पहुंचाया गया. फ्लोर टेस्ट से पहले देर शाम आरजेडी विधायकों और महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई थी.

'खेल तो हम खत्म करेंगे': आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि 12 फरवरी एक छोटा सा एपिसोड है. हमने इस खेल को शुरू नहीं किया था लेकिन जैसा कि तेजस्वी यादव ने कहा था, हम इसे खत्म जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद गठबंधन के लिए आगे आए थे, हमने कोई पहल नहीं की थी.

आरजेडी विधायकों की बैठक
आरजेडी विधायकों की बैठक

"हमारे लिए 12 फरवरी एक सामान्य तारीख है. हमारे विधायकों ने तय किया था कि अगले 48 घंटों तक वे एक साथ रहेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. आपको यह बहुत दिलचस्प लगेगा वे अंदर 'अंताक्षरी' खेल रहे हैं."- डॉ. मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

'तेजस्वी के साथ 200 विधायक': वहीं, आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दावा किया कि हमारे नेता तेजस्वी यादव के प्रति जनता में आकर्षण और विश्वास है. भाजपा-जदयू विधायक भी उन पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर व्हिप जारी नहीं किया गया तो 200 विधायक उनके समर्थन में खड़े होंगे.

एनडीए के पक्ष में बहुमत का आंकड़ा: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के विधायकों की संख्या 128 है. इनमें भारतीय जनता पार्टी के 78, जनता दल यूनाइटेड के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. इसके अलावे एआईएमआईएम के एक विधायक भी विपक्षी गठबंधन को अपना समर्थन दे सकते हैं. आरजेडी का दावा है कि सत्ता पक्ष के 12-15 विधायक उनके साथ आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

तेजस्वी आवास में 'पैक' हुए RJD विधायक, पहुंचाया गया बोरिया बिस्तर, मोबाइल पर बातचीत की इजाजत नहीं

तेजस्वी आवास पर MLA के लिए पहुंचा गीजर से लेकर चप्पल तक, बोली JDU- 'ये राजनीतिक नजरबंदी है'

12 फरवरी इम्तिहान की घड़ी, विधायकों से ह्वीप पर साइन करा रही है पार्टियां, एक क्लिक में जानें दिनभर की कहानी

'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?

नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप

तेजस्वी के आवास पर विधायकों के लिए इंतजाम

पटना: नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी के सभी विधायक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर ही रहेंगे. शनिवार को कई घंटों की मीटिंग के बाद देर शाम सभी को तेजस्वी अपने सरकारी बंगले 5 देशरत्न मार्ग लेकर गए. खबर है कि यहीं से सोमवार को सभी विधायकों को विधानसभा ले जाया जाएगा.

विधायकों ने खटिया पर बिताई रात: तेजस्वी यादव के आवास पर विधायकों के लिए तमाम जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है. बताया जाता है कि 100 से अधिक खटियों का बंदोबस्त किया गया है. चाय- नाश्ते से लेकर डिनर और लंच की भी व्यवस्था की गई है. आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं लालू परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद हैं.

आरजेडी विधायकों की बैठक
आरजेडी विधायकों की बैठक

तेजस्वी के आवास पर विधायक 'नजरबंद': राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों का सामान पटना में पार्टी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास पर पहुंचाया गया. फ्लोर टेस्ट से पहले देर शाम आरजेडी विधायकों और महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई थी.

'खेल तो हम खत्म करेंगे': आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि 12 फरवरी एक छोटा सा एपिसोड है. हमने इस खेल को शुरू नहीं किया था लेकिन जैसा कि तेजस्वी यादव ने कहा था, हम इसे खत्म जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद गठबंधन के लिए आगे आए थे, हमने कोई पहल नहीं की थी.

आरजेडी विधायकों की बैठक
आरजेडी विधायकों की बैठक

"हमारे लिए 12 फरवरी एक सामान्य तारीख है. हमारे विधायकों ने तय किया था कि अगले 48 घंटों तक वे एक साथ रहेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. आपको यह बहुत दिलचस्प लगेगा वे अंदर 'अंताक्षरी' खेल रहे हैं."- डॉ. मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

'तेजस्वी के साथ 200 विधायक': वहीं, आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दावा किया कि हमारे नेता तेजस्वी यादव के प्रति जनता में आकर्षण और विश्वास है. भाजपा-जदयू विधायक भी उन पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर व्हिप जारी नहीं किया गया तो 200 विधायक उनके समर्थन में खड़े होंगे.

एनडीए के पक्ष में बहुमत का आंकड़ा: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के विधायकों की संख्या 128 है. इनमें भारतीय जनता पार्टी के 78, जनता दल यूनाइटेड के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. इसके अलावे एआईएमआईएम के एक विधायक भी विपक्षी गठबंधन को अपना समर्थन दे सकते हैं. आरजेडी का दावा है कि सत्ता पक्ष के 12-15 विधायक उनके साथ आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

तेजस्वी आवास में 'पैक' हुए RJD विधायक, पहुंचाया गया बोरिया बिस्तर, मोबाइल पर बातचीत की इजाजत नहीं

तेजस्वी आवास पर MLA के लिए पहुंचा गीजर से लेकर चप्पल तक, बोली JDU- 'ये राजनीतिक नजरबंदी है'

12 फरवरी इम्तिहान की घड़ी, विधायकों से ह्वीप पर साइन करा रही है पार्टियां, एक क्लिक में जानें दिनभर की कहानी

'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?

नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप

Last Updated : Feb 11, 2024, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.