पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव मुंबई में राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए गए. रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित करते हुए पेपर लीक को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में माफिया राज आ गया है. इसलिए परीक्षा के एडमिट कार्ड के पीछे उत्तर लिखा हुआ मिलता है. उन्होंने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में कहीं भी पेपर लीक नहीं हुआ.
"17 महीने में कोई पेपर लीक हुआ था क्या. इसी को कहते हैं असल माफिया राज. अद्भुद है भाई. जब से भाजपा सरकार में आई है तब से एडमिट कार्ट के पीछे उत्तर लिखा मिलता है. ऐसा अद्भुद देश में कहीं नहीं हुआ. कुछ लोग माफिया राज खत्म करने की बात करते हैं लेकिन हो क्या रहा है? हमलोगों ने 70 दिनों के अंदर 2 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया. भाजपा का जहां राज रहा है वहां पेपर लीक हुआ है." -तेजस्वी यादव, राजद नेता
तेजस्वी यादव रविवार को मुंबई में राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर वह शामिल होंगे और संबोधित करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि
इंडिया गठबंधन में बहुत जल्द सीट बंटवारा हो जाएगा. इस दौरान तेजस्वी यादव एक बार फिर नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट दिखे.
17 महीने का जनता देगी रिजल्टः लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भले चैनलों ने जो सर्वे किया हो लेकिन हमलोगों को पता है कि बिहार अद्भुत और चौंकाने वाला रिजल्ट देगा. पिछला 17 साल और हमलोग का 17 महीने देखिए. उसी से बिहार की जनता ने मन बना लिया है. 10 साल में भाजपा ने कोई काम नहीं किया. जिसकी आलोचना मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं. भाजपा में जाते ही मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल पा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 'क्यों हुआ शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक?', तेजस्वी का आरोप- 'युवाओं को लटका-अटका और भटका रही है NDA सरकार'