ETV Bharat / state

'यात्रा में आने वाले लोग, वोट नहीं होते'- तेजस्वी यादव की विश्वास यात्रा में उमड़ी भीड़ पर बोले जदयू नेता - तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा

Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra बिहार में महागठबंधन की सरकार समाप्त होने और एनडीए की सरकार बनने के बाद से राजनीति गरमायी हुई है. तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर हैं. तेजस्वी यादव की यात्रा पर बयानबाजी शुरू है. राजद की तरफ से लगातार दावा हो रहा है बिहार की जनता तेजस्वी के साथ है, तो वहीं जदयू की तरफ से राजद पर निशाना साधा जा रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद
वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 3:31 PM IST

वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद.

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं. तेजस्वी यादव की यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. राजद नेताओं का दावा है कि तेजस्वी यादव ने पिछले 17 महीनों में सरकार में रहते जो नौकरी दी है उसके कारण युवाओं में उनके प्रति रुझान बढ़ा है. राजद के इस बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पलटवार किया है.


"तेजस्वी यादव सरकार में थे, लेकिन सरकार का जो भी फैसला होता है वह मुख्यमंत्री स्तर से होता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सब बातों को कहा भी है. तेजस्वी यादव यात्रा कर रहे हैं और यात्रा में लोग आते हैं. लेकिन, वह वोट नहीं है."- वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद


जो विपक्ष में होता है वो विरोध में बोलता ही हैः तेजस्वी यादव अपनी यात्रा में कह रहे हैं कि लोग नीतीश कुमार से उब चुके हैं, इनको हटाना चाहते हैं. इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विपक्ष में हैं तो क्या बोलेंगे. जो सरकार के विपक्ष में रहता है वह सरकार के विरोध में ही बोलता है. तेजस्वी यादव की यात्रा में उमड़ रही भीड़ से क्या आप लोगों को डर नहीं लग रहा है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यात्रा में जो उनके साथ हैं वह वोट नहीं है.

तेजस्वी की यात्रा राजनीति तेजः बता दें कि तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के बाद 3 मार्च को गांधी मैदान में जन विश्वास रैली करेंगे. उसमें भारी भीड़ जुटाने का दावा अभी से कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की यात्रा पर बयानबाजी शुरू है. राजद की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि बिहार की जनता तेजस्वी के साथ है.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है', बोले मनोज झा- तेजस्वी की यात्रा में भारी भीड़ इस बात का संकेत

इसे भी पढ़ेंः जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण, मधुबनी में रोड शो करेंगे तेजस्वी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद.

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं. तेजस्वी यादव की यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. राजद नेताओं का दावा है कि तेजस्वी यादव ने पिछले 17 महीनों में सरकार में रहते जो नौकरी दी है उसके कारण युवाओं में उनके प्रति रुझान बढ़ा है. राजद के इस बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पलटवार किया है.


"तेजस्वी यादव सरकार में थे, लेकिन सरकार का जो भी फैसला होता है वह मुख्यमंत्री स्तर से होता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सब बातों को कहा भी है. तेजस्वी यादव यात्रा कर रहे हैं और यात्रा में लोग आते हैं. लेकिन, वह वोट नहीं है."- वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद


जो विपक्ष में होता है वो विरोध में बोलता ही हैः तेजस्वी यादव अपनी यात्रा में कह रहे हैं कि लोग नीतीश कुमार से उब चुके हैं, इनको हटाना चाहते हैं. इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विपक्ष में हैं तो क्या बोलेंगे. जो सरकार के विपक्ष में रहता है वह सरकार के विरोध में ही बोलता है. तेजस्वी यादव की यात्रा में उमड़ रही भीड़ से क्या आप लोगों को डर नहीं लग रहा है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यात्रा में जो उनके साथ हैं वह वोट नहीं है.

तेजस्वी की यात्रा राजनीति तेजः बता दें कि तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के बाद 3 मार्च को गांधी मैदान में जन विश्वास रैली करेंगे. उसमें भारी भीड़ जुटाने का दावा अभी से कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की यात्रा पर बयानबाजी शुरू है. राजद की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि बिहार की जनता तेजस्वी के साथ है.

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है', बोले मनोज झा- तेजस्वी की यात्रा में भारी भीड़ इस बात का संकेत

इसे भी पढ़ेंः जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण, मधुबनी में रोड शो करेंगे तेजस्वी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.