ETV Bharat / state

'दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री का नाम, नरेंद्र मोदी है'- अररिया में PM पर बरसे तेजस्वी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi election meeting in Araria अररिया में तीसरे चरण में 7 मई 2024 को मतदान होना है. इसको लेकर प्रचार प्रसार अभियान अंतिम दौर में पहुंच चुका है. सभी दल के प्रमुख नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को अररिया प्रखंड के पैकटोला में चुनावी सभा को संबोधित किया. राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में वोट करने की अपील की. पढ़ें, विस्तार से.

अररिया
अररिया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 7:23 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.

अररिया: बिहार के अररिया के पैकटोला में बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा की. तेज गर्मी के बाद भी बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी को सुनने के लिए पहुंचे थे. सभा में तेजस्वी के साथ वीआईपी के मुकेश साहनी और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम को भारी मतों से विजय बनाने की अपील लोगों से की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

"विश्व का सबसे बड़ा झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी. जिनके पास झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं है. उन्होंने जो वादा किया था उसे आज तक पूरा नहीं किया."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

मोदी के भाषण का अंश सुनायाः तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के 2014 में दिए गए भाषण के कुछ अंश को लोगों के बीच रखा और उन्हें सुनाया. भाषण के अंश में नरेंद्र मोदी लोगों से महंगाई पर चर्चा कर रहे थे. उसके बाद तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि बिहार में बनी हमारी सरकार ने जो वादा किया था कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे उस वादा को हम लोग पूरा कर रहे थे, लेकिन बीच में ही चाचा पलट गए. वरना आज 10 लाख लोगों को नौकरी से जोड़ दिया जाता.

चाचा पलट गयेः तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार में 4 लाख शिक्षकों को सरकारी राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर पूरा पांच साल मिलता तो 10 लाख लोगों को नौकरी दे देते. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में कई इन्वेस्टरों को बुलाया गया. उनसे एग्रीमेंट साइन कराया गया था. जब उद्योग लगाने की बारी आई तो 'चाचा' ( मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) पलट गए. उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरी पार्टी के लोगों को हाईजैक करते हैं लेकिन मेरे तो सीएम को ही हाईजैक कर लिया गया.

विरोध करेंगे तो ईडी जेल में डाल देगीः सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि ये गरीबों की सरकार नहीं है. यह अंबानी-अडानी की सरकार है. इनकी सरकार में चंदा दो धंधा लो वाली बात है. अगर विरोध करेंगे तो ईडी वाले जेल में डाल देंगे. हम लोग उस संविधान को मानने वाले हैं, जिसे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया था. जिसमें सभी को समानता का अधिकार दिया गया है. और यह सरकार उस संविधान को भी खत्म कर देना चाहती है. मुकेश सहनी ने कहा कि वे लोग जीते हुए विधायक को खरीद लेते हैं, सांसद को खरीद लेते हैं जो सरासर गलत है.

अररिया में कब है मतदानः अररिया में तीसरे चरण में 7 मई 2024 को मतदान होना है. बीजेपी ने यहां से निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. राजद ने यहां से शाहनवाज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. शाहनवाज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं. पीएम मोदी 26 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'RJD के साथ मेरा दम घुट रहा था, अब स्वतंत्र हैं', अररिया चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने खोले कई राज - Araria Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः JDU के सामने सीट बचाने की तो RJD के सामने खाता खोलने की चुनौती, तीसरा चरण नीतीश-लालू के लिए बेहद खास, पढ़ें इनसाइड स्टोरी - third phase election

इसे भी पढ़ेंः 'आपका हर एक वोट प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करेगा'-अररिया में एनडीए की सभा में बोले, जीतन राम मांझी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'कांग्रेस ने हिन्दुओं के साथ पक्षपात किया', मनमोहन सिंह के एक और 'संसाधन पर हक' वाले वीडियो पर PM ने किया करारा वार - PM Modi On Manmohan Singh Video

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.

अररिया: बिहार के अररिया के पैकटोला में बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा की. तेज गर्मी के बाद भी बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी को सुनने के लिए पहुंचे थे. सभा में तेजस्वी के साथ वीआईपी के मुकेश साहनी और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम को भारी मतों से विजय बनाने की अपील लोगों से की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

"विश्व का सबसे बड़ा झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी. जिनके पास झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं है. उन्होंने जो वादा किया था उसे आज तक पूरा नहीं किया."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

मोदी के भाषण का अंश सुनायाः तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के 2014 में दिए गए भाषण के कुछ अंश को लोगों के बीच रखा और उन्हें सुनाया. भाषण के अंश में नरेंद्र मोदी लोगों से महंगाई पर चर्चा कर रहे थे. उसके बाद तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि बिहार में बनी हमारी सरकार ने जो वादा किया था कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे उस वादा को हम लोग पूरा कर रहे थे, लेकिन बीच में ही चाचा पलट गए. वरना आज 10 लाख लोगों को नौकरी से जोड़ दिया जाता.

चाचा पलट गयेः तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार में 4 लाख शिक्षकों को सरकारी राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर पूरा पांच साल मिलता तो 10 लाख लोगों को नौकरी दे देते. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में कई इन्वेस्टरों को बुलाया गया. उनसे एग्रीमेंट साइन कराया गया था. जब उद्योग लगाने की बारी आई तो 'चाचा' ( मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) पलट गए. उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरी पार्टी के लोगों को हाईजैक करते हैं लेकिन मेरे तो सीएम को ही हाईजैक कर लिया गया.

विरोध करेंगे तो ईडी जेल में डाल देगीः सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि ये गरीबों की सरकार नहीं है. यह अंबानी-अडानी की सरकार है. इनकी सरकार में चंदा दो धंधा लो वाली बात है. अगर विरोध करेंगे तो ईडी वाले जेल में डाल देंगे. हम लोग उस संविधान को मानने वाले हैं, जिसे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया था. जिसमें सभी को समानता का अधिकार दिया गया है. और यह सरकार उस संविधान को भी खत्म कर देना चाहती है. मुकेश सहनी ने कहा कि वे लोग जीते हुए विधायक को खरीद लेते हैं, सांसद को खरीद लेते हैं जो सरासर गलत है.

अररिया में कब है मतदानः अररिया में तीसरे चरण में 7 मई 2024 को मतदान होना है. बीजेपी ने यहां से निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. राजद ने यहां से शाहनवाज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. शाहनवाज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं. पीएम मोदी 26 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'RJD के साथ मेरा दम घुट रहा था, अब स्वतंत्र हैं', अररिया चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने खोले कई राज - Araria Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः JDU के सामने सीट बचाने की तो RJD के सामने खाता खोलने की चुनौती, तीसरा चरण नीतीश-लालू के लिए बेहद खास, पढ़ें इनसाइड स्टोरी - third phase election

इसे भी पढ़ेंः 'आपका हर एक वोट प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करेगा'-अररिया में एनडीए की सभा में बोले, जीतन राम मांझी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'कांग्रेस ने हिन्दुओं के साथ पक्षपात किया', मनमोहन सिंह के एक और 'संसाधन पर हक' वाले वीडियो पर PM ने किया करारा वार - PM Modi On Manmohan Singh Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.