बेतियाः जन विश्वास यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी यादव ने बेतिया के लौरिया के साहू जैन स्टेडियम में सभा को संबोथित करते हुए सरकार को बड़ी चुनौती दे डाली. तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार विधानसभा भंग करना चाहती है, लेकिन उनको ये महंगा पड़ेगा. तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.
नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वीः एनडीए में नीतीश की वापसी पर तेजस्वी ने जमकर भड़ास निकाली. तेजस्वी ने कहा कि ऐसा सीएम पहली बार देखा है जिसने तीन साल में तीन बार शपथ ली. तेजस्वी ने कहा कि वे नीतीश कुमार के साथ नहीं जुड़ना चाहते थे, लेकिन देशभर के नेताओं का दबाव था कि नीतीश कुमार के साथ जाऊं. उन्हें पता था कि नीतीश कुमार धोखा देंगे.
'अगर विधानसभा भंग होती है तो बीजेपी-जेडीयू को महंगा पड़ेगा. हम दोनों चुनाव एक साथ लड़ने के लिए तैयार हैं. मैं सरकार को एक साथ चुनाव कराने की चुनौती देता हूं. मैं तो कहता हूं कि अगर दोनों चुनाव एक साथ हुए तो न जेडीयू का खाता खुलेगा और न ही बीजेपी का खाता खुलेगा. विधानसभा तो हारेंगे ही साथ ही मोदीजी को लोकसभा की एक भी सीट नहीं मिलेगी'. तेजस्वी यादव, नेता, प्रतिपक्ष
जनता से मांगी ताकतः तेजस्वी यादव ने आगे की लड़ाई के लिए जनता से ताकत मांगी. तेजस्वी ने कहा कि आइए एक नया सरकार बनाते हैं, एक नया बिहार बनाएंगे. आप इस लड़ाई में हमारा साथ दीजिए. उन्होंने कहा कि 17 महीने में मैं 5 लाख नौकरी दे सकता हूं, तो सोच लीजिए अगर हमारी सरकार रहेगी तो बिहार के हर एक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा. कोई बेरोजगार नहीं रहेगा.
स्थानीय सांसद पर भी बरसेः तेजस्वी ने बीजेपी के स्थानीय सांसद संजय जायसवाल भी जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बेतिया से लगातार बीजेपी का सांसद जीत रहा है, लेकिन फिर भी इलाके में कोई विकास नहीं हो पाया है. अगर आपको विकास चाहिए तो आरजेडी की सरकार बनाइये. उनकी पार्टी भेदभाव से उठकर सभी लोगों के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
जन विश्वास यात्रा का दूसरा दिनः इससे पहले बेतिया पहुंचने पर समर्थकों ने तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया. बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे तेजस्वी यादव 10 दिनों की जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी राज्य के 32 जिलों का दौरा करेंगे. यात्रा के दूसरे दिन आज तेजस्वी ने बेतिया और गोपालगंज में जनसभा की. 29 फरवरी को यात्रा संपन्न होने के बाद तेजस्वी 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भी एक रैली करेंगे.
ये भी पढ़ेंः'नीतीश चाहते हैं बिहार विधानसभा हो भंग', बोले तेजस्वी यादव - 'जेडीयू का 2024 में खत्म होना तय'
ये भी पढ़ेंः'MY' के साथ 'BAAP' की पार्टी है', लालू यादव के समीकरण से आगे बढ़े तेजस्वी, जानें पूरा गणित
ये भी पढ़ेंः'RJD सिर्फ माई-बाप की पार्टी है, तेजस्वी ने ठीक बोला', BJP का बड़ा हमला
ये भी पढ़ेंःजन विश्वास यात्रा के दौरान सीतामढ़ी में टूटा तेजस्वी यादव का मंच, फिर बस की छत से दिया जोरदार भाषण
ये भी पढ़ेंःगाय को चारा खिलाया, बेटी को पुचकारा, 'जन विश्वास यात्रा' पर कुछ यूं निकले तेजस्वी, देखें तस्वीरें