पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका प्यार और उनका गुस्सा जगजाहिर है. विधानसभा में रौद्र रूप हो या पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ नाराजगी. हर दृश्य लोगों को अभी भी पूरी तरह से याद है. आज भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.
तेज प्रताप ने प्रदेश महासचिव को दिया धक्का : बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सोमवार को आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बड़े भाई तेज प्रताप यादव समेत कई नेता मौजूद रहे. वहीं इस बीच एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वीडियो में तेजप्रताप यादव प्रदेश महासचिव केडी यादव को मंच से धक्का देकर भगा रहे हैं.
नामांकन करने पहुंची थी मीसा भारती : दरअसल, मीसा भारती के नामांकन कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप किसी बात को लेकर आक्रोशित हो गए. उन्होंने मंच पर मौजूद प्रदेश महासचिव केडी यादव को धक्का देकर भगा दिया. उनके धक्का देने से बहन मीसा भारती भी लड़खड़ा गई. बाद में उन्होंने पहले खुद को संभाला और फिर तेज प्रताप को रोका. घटना के वक्त मंच पर राबड़ी देवी समेत राजद के कई नेता मौजूद थे.
पाटलिपुत्र में 1 जून को मतदान : बता दें कि तेजप्रताप का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तेजप्रताप के इस हरकत से मीसा भारती के वोट पर असर पड़ सकता है. गौरतलब हो कि पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती का मौजूदा सांसद और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव से सीधा मुकाबला है. रामकृपाल यादव किसी जमाने में लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे. इस बार रामकृपाल यादव और मीसा भारती में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है. पाटलिपुत्र में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है.
ये भी पढ़ें :-
'मेरे साथ ज्यादती हो रही..', तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा, जानें वजह
'6 साल से हमें परेशान किया जा रहा है', तेजप्रताप यादव के पोस्ट से अटकलें तेज, ट्रोलर्स ने घेरा
'मेरी बात मानता ही नहीं, बेटा है तो कह ही सकते हैं..' तेजप्रताप के लिए क्यों ऐसा बोले लालू?