ETV Bharat / state

'पहले कहां कोई शहीद होता था, लेकिन मोदी जी की वजह..', PM को लेकर ये क्या बोल गए लालू के लाल तेज प्रताप - Tej Pratap Yadav On PM Modi - TEJ PRATAP YADAV ON PM MODI

Tej Pratap Yadav On PM Modi: लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले कहां कोई जवान शहीद होता था. मोदी जी की के कारण सैनिक शहीद हुए. साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने हिंदू मुसलमान के बीच लड़वाने का काम किया है.

Tej Pratap Yadav On PM Modi
लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 3:44 PM IST

तेज प्रताप यादव (ETV BHARAT)

पटना: बिहार के चर्ची नेताओं में से एक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से सियासी पारा बढ़ा दिया है. इस बार उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हमारे देश के जवान मोदी जी की वजह से शहीद हुए, पहले ऐसा होता था क्या?

हिंदू मुसलमान के बीच लड़वाया: दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहले कहां कोई जवान शहीद होता था. मोदी जी की के कारण हमारे देश के जवान शहीद हुए हैं, पहले ऐसा होता था क्या?. वे (PM मोदी) चुनाव में हथकंडे अपनाते हैं. पीएम मोदी ने हिंदू मुसलमान के बीच लड़वाने का काम किया, देश को बांटने का काम किया है.

कौन माफिया है, जनता बताएगी?: पाटलीपुत्रा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव के बयान आरजेडी माफियाओं की पार्टी है, को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि कौन माफिया है? और, कौन क्या है? यह तो समय बताएगा. बिहार की लाखों- करोड़ों जनता वो बताएगी किसकी पार्टी है.

''वे (राम कृपाल यादव) जहां-जहां डुगडुगी लेकर घूम रहे हैं, हर जगह जनता उन्हें नकार रही है. हर जगह उनका विरोध हो रहा है. कौन आंसू बहाता है कौन पैर पकड़ कर भीख मांगती है, जनता जानती है. बहरूपिया लोग सतर्क हो जाएं. मीसा दीदी आ गई है और तेज प्रताप यादव आ गए हैं, 2 मिनट में सुधार देंगे.'' - तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री

प्रचार-प्रसार में लगे हैं तेजप्रताप: बता दें कि कल बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे राजद नेता तेज प्रताप यादव ने इंडी गठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमारी जीत पक्की है. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

12 मई को पीएम मोदी का रोड शो: गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना की धरती पर रोड शो करेंगे और पाटलिपुत्र के साथ-साथ पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र की जनता से रामकृपाल यादव और रवि शंकर प्रसाद के लिए समर्थन मांगेंगे.

इसे भी पढ़े- 'इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी', राजद नेता तेज प्रताप यादव की भविष्यवाणी - Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव (ETV BHARAT)

पटना: बिहार के चर्ची नेताओं में से एक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से सियासी पारा बढ़ा दिया है. इस बार उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हमारे देश के जवान मोदी जी की वजह से शहीद हुए, पहले ऐसा होता था क्या?

हिंदू मुसलमान के बीच लड़वाया: दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहले कहां कोई जवान शहीद होता था. मोदी जी की के कारण हमारे देश के जवान शहीद हुए हैं, पहले ऐसा होता था क्या?. वे (PM मोदी) चुनाव में हथकंडे अपनाते हैं. पीएम मोदी ने हिंदू मुसलमान के बीच लड़वाने का काम किया, देश को बांटने का काम किया है.

कौन माफिया है, जनता बताएगी?: पाटलीपुत्रा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव के बयान आरजेडी माफियाओं की पार्टी है, को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि कौन माफिया है? और, कौन क्या है? यह तो समय बताएगा. बिहार की लाखों- करोड़ों जनता वो बताएगी किसकी पार्टी है.

''वे (राम कृपाल यादव) जहां-जहां डुगडुगी लेकर घूम रहे हैं, हर जगह जनता उन्हें नकार रही है. हर जगह उनका विरोध हो रहा है. कौन आंसू बहाता है कौन पैर पकड़ कर भीख मांगती है, जनता जानती है. बहरूपिया लोग सतर्क हो जाएं. मीसा दीदी आ गई है और तेज प्रताप यादव आ गए हैं, 2 मिनट में सुधार देंगे.'' - तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री

प्रचार-प्रसार में लगे हैं तेजप्रताप: बता दें कि कल बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे राजद नेता तेज प्रताप यादव ने इंडी गठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमारी जीत पक्की है. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

12 मई को पीएम मोदी का रोड शो: गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना की धरती पर रोड शो करेंगे और पाटलिपुत्र के साथ-साथ पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र की जनता से रामकृपाल यादव और रवि शंकर प्रसाद के लिए समर्थन मांगेंगे.

इसे भी पढ़े- 'इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी', राजद नेता तेज प्रताप यादव की भविष्यवाणी - Tej Pratap Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.