मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: अवैध कब्जे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई के दौरान जब प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जा हटाना शुरु किया तो मौके पर विवाद खड़ा हो गया. आरोप है कि नितिन अग्रवाल नाम के युवक ने पहले गाली गलौच किया फिर तहसीलदार से झगड़ने लगा. मौके पर मौजूद प्रशासन की टीम ने उसे हटाने की कोशिश की तो उसने हाथापाई शुरु कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार से भिड़ा युवक: मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि ''आरोपी नितिन अग्रवाल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है''.
मेरी दुकान का सामान बिना सूचना के तोड़ा गया, मेरा भारी नुकसान हुआ है. :राकेश अग्रवाल, पीड़ित
पीड़ित ने की मांग: फरियादी राकेश अग्रवाल का कहना है कि ''जब घटना हुई तब वो दुकान पर मौजूद नहीं रहा. बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशासन की टीम उनकी दुकान पर पहुंच गई. उनकी दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया. बुलडोजर एक्शन से डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है. प्रशासन की कार्रवाई पूरी तरह से गलत है''.
आरोपी के खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. :सुनील तिवारी, थाना प्रभारी
प्रत्यक्षदर्शी का आरोप: अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए हंगामे और मारपीट की घटना पर विवेक पांडे नाम के शख्स ने बताया कि जबरन कार्रवाई की जा रही थी. नितिन ने जब मोहलत मांगी तो पुलिस ने उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया. सामान तोड़ दिया गया. विवेक पांडे का आरोप है कि अधिकारियों ने पीड़ित को भड़काया जिसके बाद विवाद बढ़ा.
राकेश ने प्रशासन से मोहलत मांगी थी लेकिन पुलिस ने उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया. :विवेक पांडे, प्रत्यक्षदर्शी
अवैध निर्माण हटाने का काम तय नियमों के तहत किया जा रहा है. सहयोग के बजाए विरोध किया गया. :याजवेन्द्र कैवर्त, तहसीलदार
तहसीलदार की सफाई: तहसीलदार याजवेन्द्र कैवर्त ने कहा कि ''अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पिछले एक सप्ताह से चल रही है. आरोपी और उसके समर्थकों को बार-बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे कोई सहयोग नहीं कर रहे थे. टीम के साथ दुर्व्यवहार किया और विवाद खड़ा कर दिया''.