कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के रहने वाले किशोर ने कुछ ऐसी सूचना दी कि पुलिस के होश उड़ गए. नाबालिग ने डायल 112 पर फोन करके अयोध्या में बने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दे डाली. जिसके बाद लखनऊ से लेकर कुशीनगर में तीन थानों की पुलिस परेशान रही. साइबर सेल की मदद से काफी मशक्कत के बाद पुलिस धमकी देने वाले किशोर तक पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, पटहेरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक किशोर (करीब 13 साल) ने अयोध्या में बने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पोस्ट किया. इसके बाद डायल 112 पर फोन करके राम मंदिर को उड़ा देने की धमकी दे डाली. सोमवार की देर शाम को इसकी जानकारी होने के बाद जिले की पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद पटहेरवा के अलावा तीन थाने की पुलिस धमकी देने वाले की तलाश करने लगी. लोकेशन के आधार पर पांच से अधिक गांवों में पुलिस पहुंची. लेकिन, सफलता नहीं मिली. पांच घंटे बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस को तकिया गांव की लोकेशन मिली.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की आधी रात को गांव पहुंची पुलिस ने धमकी देने वाले के घर को घेर लिया. हूटर की आवाज सुनकर गांव वालों की भीड़ जुट गई. किशोर और उसकी दादी को पुलिस ने जीप में बैठा लिया. उसकी दादी को कुछ पता नहीं था और गांव वाले भी इससे अनजान थे. इसको लेकर गांव वालों और पुलिस के बीच तकरार भी हुई. लेकिन, पुलिस दोनों को लेकर थाने चली गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोर मंदबुद्धि है. उसका इलाज चल रहा है. यूट्यूब पर फेक न्यूज देखने के बाद उसके मन में ऐसा ख्याल आया और ये हरकत कर डाली.
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि किशोर मंदबुद्धि है. उसका इलाज चल रहा है. उसे हिरासत में लेकर और भी जानकारी जुटाई जा रही है. परिवार के बारे में भी जानकारी की जा रही है. अब तक कोई गलत गतिविधि सामने नहीं आई है. किशोर ने नादानी में ऐसा किया है.
यह भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी - Airport Taj Hotel Bomb Threat