ETV Bharat / state

अयोध्या के राममंदिर को उड़ाने की दी धमकी, पकड़ा गया किशोर निकला मंदबुद्धि; 5 घंटे परेशान रही 3 थानों की पुलिस - Ayodhya Ram temple - AYODHYA RAM TEMPLE

अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है. 112 पर काॅल (Ram temple in Ayodhya) आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. साइबर सेल की मदद से काफी मशक्कत के बाद पुलिस धमकी देने वाले किशोर तक पहुंची.

अयोध्या के राममंदिर को उड़ाने की दी धमकी
अयोध्या के राममंदिर को उड़ाने की दी धमकी (फोटो क्रेडिट : etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 12:53 PM IST

कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के रहने वाले किशोर ने कुछ ऐसी सूचना दी कि पुलिस के होश उड़ गए. नाबालिग ने डायल 112 पर फोन करके अयोध्या में बने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दे डाली. जिसके बाद लखनऊ से लेकर कुशीनगर में तीन थानों की पुलिस परेशान रही. साइबर सेल की मदद से काफी मशक्कत के बाद पुलिस धमकी देने वाले किशोर तक पहुंची.



जानकारी के मुताबिक, पटहेरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक किशोर (करीब 13 साल) ने अयोध्या में बने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पोस्ट किया. इसके बाद डायल 112 पर फोन करके राम मंदिर को उड़ा देने की धमकी दे डाली. सोमवार की देर शाम को इसकी जानकारी होने के बाद जिले की पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद पटहेरवा के अलावा तीन थाने की पुलिस धमकी देने वाले की तलाश करने लगी. लोकेशन के आधार पर पांच से अधिक गांवों में पुलिस पहुंची. लेकिन, सफलता नहीं मिली. पांच घंटे बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस को तकिया गांव की लोकेशन मिली.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की आधी रात को गांव पहुंची पुलिस ने धमकी देने वाले के घर को घेर लिया. हूटर की आवाज सुनकर गांव वालों की भीड़ जुट गई. किशोर और उसकी दादी को पुलिस ने जीप में बैठा लिया. उसकी दादी को कुछ पता नहीं था और गांव वाले भी इससे अनजान थे. इसको लेकर गांव वालों और पुलिस के बीच तकरार भी हुई. लेकिन, पुलिस दोनों को लेकर थाने चली गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोर मंदबुद्धि है. उसका इलाज चल रहा है. यूट्यूब पर फेक न्यूज देखने के बाद उसके मन में ऐसा ख्याल आया और ये हरकत कर डाली.

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि किशोर मंदबुद्धि है. उसका इलाज चल रहा है. उसे हिरासत में लेकर और भी जानकारी जुटाई जा रही है. परिवार के बारे में भी जानकारी की जा रही है. अब तक कोई गलत गतिविधि सामने नहीं आई है. किशोर ने नादानी में ऐसा किया है.


यह भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी - Airport Taj Hotel Bomb Threat

यह भी पढ़ें : सातवीं क्लास की छात्रा को देता था स्कूल से नाम काटने की धमकी, एक साल तक शिक्षक ने किया रेप - Teacher Raped Minor

कुशीनगर : जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के रहने वाले किशोर ने कुछ ऐसी सूचना दी कि पुलिस के होश उड़ गए. नाबालिग ने डायल 112 पर फोन करके अयोध्या में बने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दे डाली. जिसके बाद लखनऊ से लेकर कुशीनगर में तीन थानों की पुलिस परेशान रही. साइबर सेल की मदद से काफी मशक्कत के बाद पुलिस धमकी देने वाले किशोर तक पहुंची.



जानकारी के मुताबिक, पटहेरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक किशोर (करीब 13 साल) ने अयोध्या में बने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पोस्ट किया. इसके बाद डायल 112 पर फोन करके राम मंदिर को उड़ा देने की धमकी दे डाली. सोमवार की देर शाम को इसकी जानकारी होने के बाद जिले की पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद पटहेरवा के अलावा तीन थाने की पुलिस धमकी देने वाले की तलाश करने लगी. लोकेशन के आधार पर पांच से अधिक गांवों में पुलिस पहुंची. लेकिन, सफलता नहीं मिली. पांच घंटे बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस को तकिया गांव की लोकेशन मिली.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की आधी रात को गांव पहुंची पुलिस ने धमकी देने वाले के घर को घेर लिया. हूटर की आवाज सुनकर गांव वालों की भीड़ जुट गई. किशोर और उसकी दादी को पुलिस ने जीप में बैठा लिया. उसकी दादी को कुछ पता नहीं था और गांव वाले भी इससे अनजान थे. इसको लेकर गांव वालों और पुलिस के बीच तकरार भी हुई. लेकिन, पुलिस दोनों को लेकर थाने चली गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोर मंदबुद्धि है. उसका इलाज चल रहा है. यूट्यूब पर फेक न्यूज देखने के बाद उसके मन में ऐसा ख्याल आया और ये हरकत कर डाली.

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि किशोर मंदबुद्धि है. उसका इलाज चल रहा है. उसे हिरासत में लेकर और भी जानकारी जुटाई जा रही है. परिवार के बारे में भी जानकारी की जा रही है. अब तक कोई गलत गतिविधि सामने नहीं आई है. किशोर ने नादानी में ऐसा किया है.


यह भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी - Airport Taj Hotel Bomb Threat

यह भी पढ़ें : सातवीं क्लास की छात्रा को देता था स्कूल से नाम काटने की धमकी, एक साल तक शिक्षक ने किया रेप - Teacher Raped Minor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.