झालावाड़. राड़ी के बालाजी स्थित मूक बधिर आवासीय विद्यालय से एक किशोर बालक के अचानक से लापता होने से हडकंप मचा है. किशोर मानसिक विमंदित है तथा विद्यालय में पिछले 4 से 5 साल से पढ़ाई कर रहा है. इधर, विद्यालय प्रशासन ने बालक के गुमशुदगी होने की सूचना उसके परिजनों तक पहुंचा दी है. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने बालक के लापता होने की शिकायत झालावाड़ के कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
शहर कोतवाली प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शहर के राडी के बालाजी इलाके में स्थित मूक बधिर आवासीय विद्यालय से एक किशोर के अचानक से लापता होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने आवासीय विद्यालय के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को देखा.
पढ़ें: स्कूली छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में 17 वर्षीय किशोर हरिओम मीना पैदल रोड पर अकेला जाता हुआ दिखाई दे रहा था. फिलहाल किशोर के असनावर इलाके में नजर आने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस किशोर को तलाशने के लिए टीम को रवाना किया है. इधर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के द्वारा दी गई शिकायत के बाद किशोर की गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर लिया है. किशोर का पता लगाने में जुट गई है. उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय किशोर हरिओम मीना अकलेरा निवासी है. वह विद्यालय में पिछले चार साल से पढ़ाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है तथा उसे जल्दी तलाश कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.