पटनाः बिहार में डेंगू का कहर बढ़ गया है. राजधानी पटना डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसी बीच गुरुवार को 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान नौबतपुर निवासी आर्यन कुमार (16) के रूप में हुई है. 24 अगस्त को एनएमसीएच में भर्ती हुआ था. डॉक्टर के अनुसार वह पूर्व से जोंडिस से पीड़ित था. डेंगू होने से प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गयी.
डेंगू से बचाव ही है सर्वोत्तम उपाय@IPRDBihar @SHSBihar @mangalpandeybjp #BiharHealthDept pic.twitter.com/FSM1NBInPt
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 29, 2024
"24 अगस्त को आर्यन को भर्ती कराया गया था. उसे पहले से जोंडिस भी था. लगातार प्लेटलेट्स कम होने से आर्यन की मौत हुई है. इस वर्ष यह डेंगू से प्रदेश में तीसरी मौत है. इससे पहले एक बुजुर्ग और एक महिला की मौत हो चुकी है." - डॉ. संजय कुमार, एनएमसीएच
पटना में 18 नए मरीज मिलेः जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में पटना में डेंगू के 18 नए मामले आए हैं. डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है. जनवरी महीने से अब तक प्रदेश में डेंगू के 265 मामले आए हैं. पटना में सबसे अधिक अजीमाबाद में 5 और कंकड़बाग में 3 मरीज मिले हैं.
डेंगू से बचाव ही है सर्वोत्तम उपाय@IPRDBihar @SHSBihar @mangalpandeybjp #BiharHealthDept pic.twitter.com/1TZSvt47dI
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 28, 2024
समस्तीपुर में 40 मरीज मिलेः राज्य स्तर की बात करें तो राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जानकारी मिली है कि बीते 24 घंटे में डेंगू के 50 नए मामले सामने आए हैं. 28 अगस्त तक राज्य में डेंगू पीड़ितों की संख्या 646 हो चुकी है. पटना के बाद प्रदेश में समस्तीपुर में डेंगू के 40 मामले मिले हैं जो प्रदेश में पटना के बाद डेंगू के मामले में दूसरे नंबर पर है.
डेंगू में बचाव है जरूरीः पटना के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी बताते हैं कि ''डेंगू में बिना चिकित्सा परामर्श के एंटीबायोटिक का सेवन नुकसानदायक हो सकता है. यदि 100 से ऊपर फीवर रह रहा है, सर में दर्द, पेट दर्द, हड्डियों और जोरो में दर्द, जी मिचलना की शिकायत रह रही है तो डेंगू का जांच कराएं.''
डेंगू से बचाव ही है सर्वोत्तम उपाय@iprdbihar@shsbihar@mangalpandeybjp#BiharHealthDept pic.twitter.com/0GIvWUiy86
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 27, 2024
इसलिए प्लेटलेट्स की होती कमीः डेंगू में शरीर में पानी कम होने से प्लेटलेट्स की कमी होती है इसके लिए जरूरी है कि भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें. मौसमी फलों का जूस और नारियल पानी का सेवन भी फायदेमंद होता है. घर में डेंगू मरीज मच्छरदानी के भीतर रहे. इसके अलावा यदि घर में डेंगू मरीज मिलते हैं तो अच्छे से घर की साफ सफाई करें. फिनायल, केरोसिन अथवा ऐसीड डालकर सफाई करें.
यह भी पढ़ेंः
- प्लाज्मा लीकेज जानलेवा हो सकता है डेंगू के मरीजों के लिए - Dengue Plasma Leakage
- जानिए डेंगू के सामान्य व गंभीर लक्षणों के बारे में, डेंगू से ठीक होने के बाद जरूर बरतें ये सावधानी - Dengue Severe symptoms
- विश्व मच्छर दिवस : दुनिया भर में मच्छरों की कितनी प्रजातियां पाई जाती हैं, इंसानों के लिए ये कितने घातक हैं, जानें - World Mosquito Day